20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 हजार व्यवसायियों का लोन स्वीकृत

रांची : राज्य सरकार ने दो अक्तूबर को 67200 लोगों को मुद्रा लोन देने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी जिलों का लक्ष्य तय किया गया है. अब तक 35500 लोगों का ऋण स्वीकृत हो गया है. इसकी शुरुआत पूरे झारखंड में दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम सांकेतिक रूप से कुछ […]

रांची : राज्य सरकार ने दो अक्तूबर को 67200 लोगों को मुद्रा लोन देने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी जिलों का लक्ष्य तय किया गया है. अब तक 35500 लोगों का ऋण स्वीकृत हो गया है. इसकी शुरुआत पूरे झारखंड में दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम सांकेतिक रूप से कुछ लोगों को ऋण देंगे. छह जिलों ने लक्ष्य के अनुरूप लोगों का ऋण स्वीकृत नहीं किया है. उनको कहा गया है कि तय समय में हर हाल में लक्ष्य पूरा करें. नहीं करनेवाले जिलों पर कार्रवाई की जायेगी. जिन जिलों को चेतावनी दी गयी है, उसमें पलामू, चाईबासा, धनबाद, बोकारो, कोडरमा और सिमडेगा हैं. मुद्रा लोन के लिए कुल 2688 बैंकों को चिह्नित किया गया है.
अधिकारियों ने किया खूंटी का दौरा
खूंटी. दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर गृह सचिव एनएन पांडेय, ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे व डीजीपी डीके पांडेय समेत अन्य अधिकारियों ने बुधवार को खूंटी का दौरा किया. अधिकारियों ने खूंटी व्यवहार न्यायालय में लगे रूफ टॉफ सोलर पावर प्लांट और हेलीपैड के लिए बिरसा कॉलेज मैदान व कचहरी मैदान का भी निरीक्षण किया. बाद में अधिकारियों ने जिले के उपायुक्त डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसपी अनीष गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फोर्स की तैनाती काे लेकर जरूरी आदेश दिये.
क्या है मुद्रा लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की शुरुआत की गयी है. इसी के तहत इसका वितरण होना है. इसमें अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा. अभी बैकों को तीन सेगमेंट में लोन देना है. शिशु स्कीम के तहत 50 हजार तक, किशोर स्कीम से तहत 50 हजार से ऊपर पांच लाख तक लोन दिया जा सकता है. तरुण स्कीम के तहत पांच लाख से ऊपर 10 लाख रुपये तक लोन दिया जायेगा. छोटे-छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह स्कीम शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें