Advertisement
सीसीएल के खिलाफ विस्थापितों का धरना
रांची : रामगढ़ के आरा प्रोजेक्ट के रैयतों और विस्थापितों ने सोमवार को जाकिर हुसैन पार्क के पास धरना दिया. मुख्यमंत्री के नाम दिये गये ज्ञापन में सीसीएल के रामगढ़ जिले में चले रहे आरा प्रोजेक्ट के प्रबंधन और जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार कर रैयतों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. विस्थापित संघर्ष मोरचा के […]
रांची : रामगढ़ के आरा प्रोजेक्ट के रैयतों और विस्थापितों ने सोमवार को जाकिर हुसैन पार्क के पास धरना दिया. मुख्यमंत्री के नाम दिये गये ज्ञापन में सीसीएल के रामगढ़ जिले में चले रहे आरा प्रोजेक्ट के प्रबंधन और जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार कर रैयतों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. विस्थापित संघर्ष मोरचा के बैनर तले राजधानी में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल के आरा और सारुबेड़ा परियोजना में नौकरी, मुआवजा और ठेकेदारी के नाम पर अरबों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है.
रैयत के स्थान पर दूसरे को खड़ा कर नौकरी दी जा रही है. गैर मजरूआ जमीन को निजी दिखा कर दूसरों को लाभ दिया जा रहा है. सीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन का भू माफिया के साथ सांठगांठ है. इस मौके पर संतोष कुमार महतो, अमित महतो, सकलदीप महतो, ज्योति देवी, सावित्री देवी, रेणु देवी, गुजरी देवी, कमली देवी, टुकेश्वरी देवी, रेश्मी देवी, सुशीला देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement