रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि झारखंड में विपक्ष मुद्दाविहीन है. इनके पास सदन में उठाने के लिए जनहित का कोई मुद्दा नहीं है. यही वजह है कि सदन को बाधित कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. जिस प्रकार लोकसभा में कांग्रेस ने सदन को बाधित करने का काम किया, वैसा ही काम झारखंड में विपक्ष कर रहा है.
विधानसभा सत्र छोटा है. इसलिए सदन में जनहित के मुद्दों पर बहस होनी चाहिए, सड़क पर नहीं. सड़क पर आंदोलन कभी भी किया जा सकता है. विपक्ष को सदन की बात सड़क पर नहीं करनी चाहिए. डॉ राय मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सड़क पर मुद्दों की बात करना राजनीतिक दिवालियापन का लक्षण हैं. इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर होती है. विपक्षी दल जनहित के मुद्दे उठायें, भाजपा उनका पूरा समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि झामुमो को भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है.
बहा रहे घड़ियाली आंसू
पारा शिक्षकों के मामले में डॉ राय ने कहा कि विपक्षी दल के लोग सत्ता में रहते हुए इनके लिए कोई काम नहीं किया. अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. पारा शिक्षकों के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं. श्री राय ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भाजपा सरकार में पारा शिक्षक के पद का सृजन हुआ था. भाजपा पारा शिक्षकों की मांग को लेकर गंभीर है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही साकारात्मक परिणाम निकलेगा. डॉ राय ने पारा शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे अपने आंदोलन को गैर राजनीतिक रखें. इसे राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनने दें.