अत्याधुनिक मशीनें आयेगी. शुक्रवार को मेकेनाइज्ड लॉउण्ड्री, सेंट्रल स्टरलाइजेशन सप्लाई सिस्टम एवं मेडिकल गैस पाइप लाइन के भवन का शिलान्यास करते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने ये बातें कहीं. कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि रिम्स पर बहुत लोड है, इसके लिए सरकार को पीएचसी, सीएचसी एवं सदर अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करानी होगी.
Advertisement
रिम्स में खुलेंगे चार नये विभाग
रांची: रिम्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनाया जायेगा. सरकार का यह प्रयास है कि राज्य के मरीजों को महानगर जैसी चिकित्सा सेवा मिले. रिम्स में गरीबों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग खोले जायेंगे़. चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी. अत्याधुनिक मशीनें आयेगी. शुक्रवार को मेकेनाइज्ड लॉउण्ड्री, सेंट्रल स्टरलाइजेशन सप्लाई […]
रांची: रिम्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनाया जायेगा. सरकार का यह प्रयास है कि राज्य के मरीजों को महानगर जैसी चिकित्सा सेवा मिले. रिम्स में गरीबों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग खोले जायेंगे़. चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी.
150 रुपये में रैन बसेरा
रिम्स में मरीज के परिजनों को रैन बसेरा 150 रुपये में मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह दर बाजार मूल्य से बहुत कम है. मंत्री ने कहा कि सरकार निजी अस्पतालों पर भी नजर रखेगी. मरीजों से इलाज के नाम पर ज्यादा पैसा क्यों लिया जाता है, इसकी जानकारी ली जायेगी.
कद छाेटा, काम बड़ा
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शुक्रवार को रिम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व निदेशक एवं अधीक्षक डॉ एसके चौधरी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि डॉ चौधरी का कद छोटा है, लेकिन उनका काम बहुत बड़ा है. एमजीएम एवं पीएमसीएच की घटी सीटें फिर से बढ़ेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement