जिसके बाद 15 जुलाई को सीएम के सुरक्षा अधिकारी ने प्रोटोकोल शाखा को दुबारा कहा कि सीएम के काफिले में निश्चित रुप से एंबुलेंस व जैमर को रखा जाये. पूरे मामले में दिल्ली स्थित झारखंड भवन के स्थानीय आयुक्त उदय प्रताप सिंह ने राज्य के डीजीपी को पत्र लिख कर कहा है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए एंबुलेंस और जैमर वाहन उपलब्ध कराये जायें.
Advertisement
दिल्ली में सीएम के काफिले में एंबुलेंस व जैमर वाहन नहीं
रांची: दिल्ली में सीएम के काफिले में एंबुलेंस व मोबाइल जैमर वाहन नहीं है. गत 14 जुलाई को सीएम की सुरक्षा अधिकारी चंदन कुमार सिन्हा ने दिल्ली स्थित प्रोटोकोल शाखा को निर्देश दिया था कि सीएम के दिल्ली प्रवास के दौरान उनके काफिले में एंबुलेंस व मोबाइल जैमर रखा जाये. इसके बाद झारखंड भवन के […]
रांची: दिल्ली में सीएम के काफिले में एंबुलेंस व मोबाइल जैमर वाहन नहीं है. गत 14 जुलाई को सीएम की सुरक्षा अधिकारी चंदन कुमार सिन्हा ने दिल्ली स्थित प्रोटोकोल शाखा को निर्देश दिया था कि सीएम के दिल्ली प्रवास के दौरान उनके काफिले में एंबुलेंस व मोबाइल जैमर रखा जाये. इसके बाद झारखंड भवन के अधिकारियों ने दिल्ली के चाणक्यपुरी डीसीपी कार्यालय से इस बारे में आग्रह किया. डीसीपी कार्यालय ने अधिकारियों को बताया कि सुरक्षा में एंबुलेंस और मोबाइल जैमर वाहन जैसी व्यवस्था दिल्ली पुलिस की ओर से नहीं की जाती है. प्रोटोकॉल शाखा ने इसकी सूचना सीएम की सुरक्षा अधिकारी को दी है.
सीएम की सुरक्षा में लगे जवान हुए और स्मार्ट
मुख्यमंत्री रघुवर दास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को पहले से अधिक स्मार्ट बनाया गया है. जवानों को चुस्त दिखने के साथ उन्हें अब काला चश्मा उपलब्ध कराया गया है. यह कदम सुरक्षा की वजह से उठाया गया है, ताकि सुरक्षाकर्मी किस तरफ देख रहे हैं, इसका पता किसी को नहीं चल सके. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों को उच्च क्वालिटी की ब्लुटूथ उपलब्ध करायी गयी है. इसके जरिये सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी एक-दूसरे के संपर्क में आसानी से रह सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement