Advertisement
पीड़ा बताते-बताते मंत्री के सामने रो पड़ी सुमित्रा
रांची : रांची के सामलौंग में रहनेवाली सुमित्रा हुटकुवंर जनसंवाद में अपनी पीड़ा बताते-बताते भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी के सामने रो पड़ी. उन्होंने कहा : सर मेरा घरवाला रिक्शा चलाता है. हम दाई का काम करते हैं. एक मजबूत व्यक्ति ने मेरी पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब हमलोग को धमकी देता है. […]
रांची : रांची के सामलौंग में रहनेवाली सुमित्रा हुटकुवंर जनसंवाद में अपनी पीड़ा बताते-बताते भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी के सामने रो पड़ी. उन्होंने कहा : सर मेरा घरवाला रिक्शा चलाता है. हम दाई का काम करते हैं. एक मजबूत व्यक्ति ने मेरी पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब हमलोग को धमकी देता है. कहता है कि देखते हैं कहां तक केस लड़ोगी.
सर हमलोग के पास अब केस लड़ने के लिए पैसा भी नहीं है. बहुत मुश्किल से डीसी से कमिश्नर तक केस जीते हैं, पर आज तक दखल नहीं मिला. सर केस लड़ने के लिए 20 हजार-30 हजार मांगा जाता है. कहां से पैसा लायेंगे?
मंत्री ने दिया कार्रवाई का आदेश
इस पर मंत्री ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. उन्होंने सदर सीअो से कहा कि वे मामले की जांच करें. लोकल पुलिस स्टेशन से संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि अगर उसे कोई डराता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
पिता को है कैंसर, पैसे के लिए दौड़ रहा पुत्र: लोहरदगा का संदीप महतो पिछले दो-तीन माह से अपने पिता लाल देव महतो के इलाज के लिए दौड़ रहा है. आज भी वह मंत्री के जन संवाद में पहुंचा. उन्हें बताया कि उसके पिता को कैंसर है, पर इलाज के लिए पैसे नहीं है. उसे बीपीएल कार्ड भी नहीं मिला है. इस पर मंत्री ने कहा कि वह अस्पताल से खर्च का इस्टीमेट लाये. सरकार अपनी योजना के तहत लाभ उपलब्ध करायेगी.
पुंदाग की गैरमजरुआ जमीन पर कब्जे का मामला: पुंदाग में गैर मजरूआ जमीन पर भू-माफियाअों द्वारा कब्जा करने का मामला विश्वनाथ भगत ने रखा. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत सारे जगहों पर की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस पर मंत्री ने नगड़ी सीअो को इसकी जांच कराने को कहा. अगर जमीन गैर मजरूआ है, तो तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
जमीन कब्जा कर अपार्टमेंट बनाने की शिकायत: बरियातू के वृद्ध जमीन खां ने मंत्री को बताया कि उनकी जमीन पर जबरन कर अपार्टमेंट बनवाया जा रहा है. यह जमीन उनकी और उनके भाई के नाम थी, पर इस पर जबरन कब्जा कर लिया गया है. इस पर मंत्री ने जांच का निर्देश दिया.
पहुंचे जेएसआरआरडीए के इंजीनियर भी: यहां पर ग्रामीण कार्य विभाग के जेएसआरआरडीए के इंजीनियर भी पहुंचे. एक सहायक अभियंता सुमित कुमार तथा दो कनीय अभियंता मंजूलता लकड़ा व अरुण उरांव ने मंत्री से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बतायी.
उन्होंने बताया कि उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है, जबकि वे हर दिन अपनी सेवा कर रहे हैं. उनकी सर्विस को एक्सटेंशन भी नहीं दिया जा रहा है. मूल रूप से गुमला के रहनेवाले दिलेश्वर मिस्त्री कला संस्कृति से संबंधित मामले को लेकर पहुंचे. उन्होंने मंत्री से कहा कि वे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्टेनलेस स्टील से जेब्रा व हाथी का निर्माण करा रहे हैं. कई बड़े काम किये हैं, लेकिन झारखंड में उन्हें प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है.
जन संवाद में कुल 75 मामले आये. इसमें जमीन के अलावा दूसरे मामले भी थे. 60 फीसदी से अधिक मामले जमीन संबंधित थे. मंत्री ने कार्रवाई का निर्देश दिया है.
अन्य मामले जो मंत्री के समक्ष आये: गोड्डा की प्रमिला मरांडी जमीन अधिग्रहण के एवज में इसीएल में नौकरी दिलाने की मांग को लेकर पहुंची थी
दीपक भगत भी नौकरी की मांग को लेकर पहुंचे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement