10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ चौधरी सहित 11 के आवेदन रद्द

निदेशक पद के लिए आये 32 आवेदन रांची : स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स के निदेशक पद के लिए आये कुल 32 में से 11 आवेदन रद्द कर दिया है. विज्ञापन की विभिन्न अर्हता पूरी नहीं करने के कारण ये आवेदन रद्द हुए हैं. रद्द होने वाले आवेदन में सबसे चर्चित नाम रिम्स के पूर्व प्रभारी […]

निदेशक पद के लिए आये 32 आवेदन
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स के निदेशक पद के लिए आये कुल 32 में से 11 आवेदन रद्द कर दिया है. विज्ञापन की विभिन्न अर्हता पूरी नहीं करने के कारण ये आवेदन रद्द हुए हैं. रद्द होने वाले आवेदन में सबसे चर्चित नाम रिम्स के पूर्व प्रभारी निदेशक तथा वर्तमान अधीक्षक डॉ एसके चौधरी का नाम भी है.
विभागीय सूचना में लिखा है कि डॉ चौधरी गैर शैक्षणिक संवर्ग से हैं. इसके बावजूद डॉ चौधरी को पूर्व की सरकार ने निदेशक का प्रभार दिया था. वह करीब डेढ़ वर्ष तक इस पद पर रहे.
रिम्स में कार्यरत दो और चिकित्सकों के आवेदन भी शिक्षक नहीं होने के आधार पर रद्द हुए हैं. इनमें डॉ प्रदीप कुमार सिंह व डॉ सुरेंद्र सिंह के आवेदन शामिल हैं. वहीं रिम्स से सेवानिवृत्त हुए डॉ अशोक कुमार प्रसाद का आवेदन भी पांच वर्ष अध्यापन की अर्हता पूरी नहीं करने के कारण रद्द हुआ है.
रद्द हुए अन्य आवेदनों में डॉ सुनील कुमार (जमशेदपुर), डॉ उमा शंकर प्रसाद (धनबाद), डॉ एनएन अग्रवाल (रांची), प्रो डॉ जगन्नाथ प्रसाद (रांची), डॉ विनय कुमार (पटना) तथा सजर्न कैप्टन संदीप भंडारी (मुंबई) शामिल हैं. निदेशक, रिम्स के चयन के लिए चयन समिति की बैठक 13 अगस्त को 11 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होनी है. मुख्य सचिव चयन समिति के अध्यक्ष हैं.
रांची : स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने कहा कि प्रदेश में ड्रग पॉलिसी को जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जायेगा. कैबिनेट से मंजूरी के बाद दवाओं के दर निर्धारण का रास्ता साफ हो जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 54 दवाओं का मूल्य निर्धारण लटका हुआ है.
सचिव चाईबासा के माधव सभागार में में प्रमंडल स्तरीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. सचिव ने कहा कि निजी प्रैक्टिस पर कोई रोक नहीं है, लेकिन इसे व्यापार बनाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल में दाखिल मरीजों की अनदेखी कर ड्य़ूटी के समय निजी प्रैक्टिस को सहन नहीं किया जायेगा.
कार्डियोलॉजी विंग में हंगामा
रांची : रिम्स के सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विंग में शुक्रवार को दो परिजनों ने आपस में हंगामा किया. बीच बचाव में सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर के आने के पर एक परिजन ने अपनी पहुंच एजेंसी के मालिक तक होने की धमकी दी.
वह अभद्र व्यवहार एवं शब्दों का प्रयोग करने लगा. जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मी इसके बाद उसे पकड़ कर एजेंसी के कार्यालय में ले गये. करीब आधे घंटे तक हंगामे के बाद मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें