Advertisement
आपलोगों की वजह से पलायन कर रहे हैं लोग
रांची : ग्रामीण विकास, पंचायती राज व ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने सोमवार को दक्षिणी छोटानागपुर के अफसरों के साथ समीक्षा के दौरान काफी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यहां तक कह दिया कि उन्हें सेवा में बने रहने का कोई हक नहीं […]
रांची : ग्रामीण विकास, पंचायती राज व ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने सोमवार को दक्षिणी छोटानागपुर के अफसरों के साथ समीक्षा के दौरान काफी नाराजगी व्यक्त की.
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को यहां तक कह दिया कि उन्हें सेवा में बने रहने का कोई हक नहीं है. बैठक पूरी तरह मनरेगा पर ही केंद्रित हो गया.
सिमडेगा में मनरेगा की समीक्षा के दौरान ही ये लोग भड़के. मंत्री ने कहा कि आपलोगों की वजह से ही राज्य से लोग पलायन कर रहे हैं. उन्हें काम के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है. आप केवल बहाना बनाना जानते हैं. बीडीओ को कहा गया कि मात्र 18 फीसदी प्रगति की रिपोर्ट के साथ आने में शर्म भी नहीं आती? ऐसे कैसे चलेगा? बैठक में जिलावार योजनाओं की समीक्षा की गयी.
इस दौरान मनरेगा के साथ ही जल छाजन, एनआरएलएम, इंदिरा आवास, पंचायती राज की कई योजनाओं की भी समीक्षा की.
लंबित योजनाओं पर भी हुए नाराज : मनरेगा की लंबित योजनाओं पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि भारी संख्या में योजनाएं लंबित हैं, जो ठीक नहीं है. प्रधान सचिव ने एक बीडीओ से कहा कि कितना स्कीम पेंडिंग है, इसकी समीक्षा नहीं करते हैं? सवा साल तक सोये हुए थे क्या? केवल सिमडेगा में 8454 योजनाएं पेंडिंग हैं.
रांची जिले की हुई तारीफ
रांची जिले की प्रगति काफी अच्छी थी. इसे देखते हुए मंत्री ने कहा कि दूसरे जिले के बीडीओ भी रांची से सीखें. खास कर मांडर में मनरेगा के तहत हुए कार्यो की काफी सराहना की गयी. यहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रगति के लिए किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला.
तमाड़ बीडीओ को निलंबित करने का आदेश
बैठक में तमाड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. उन्हें तलाश किया गया, लेकिन वह नहीं मिले. इस मामले को गंभीरता से लिया गया. यह कहा गया कि वह बैठक में नहीं आते. न ही किसी की सुनते हैं. इस पर मंत्री व प्रधान सचिव ने उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया. तत्काल तमाड़ का प्रभार बगल प्रखंड के बीडीओ को देने को कहा.
और बहाना करनेवाले बीडीओ फंसे
सिमडेगा जिले के एक बीडीओ ने कहा कि सर, पत्थर नहीं मिल रहा है, इसलिए कूप निर्माण में देरी हुई. यहां पत्थर की बहुत दिक्कत है. इस पर मंत्री ने कहा कि क्या बहाना बना रहे हैं? क्या सिमडेगा में पत्थर नहीं है? मंत्री ने कहा कि ओड़िशा व अन्य जगहों पर सिमडेगा से ही पत्थर जा रहा है और यहां गलत बयानी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement