Advertisement
सिमडेगा में हीरा मिलने की संभावना
19 वीं भूतात्विक कार्यक्रम पर्षद की बैठक रांची : सिमडेगा में हीरा की खदान मिलने की संभावना है. इसकी आरंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. खान विभाग के 19 वीं भूतात्विक कार्यक्रम पर्षद की होटल अशोक में हुई बैठक में इस बाबत रिपोर्ट रखी गयी. भारतीय भू- वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ), इस्टर्न जोन […]
19 वीं भूतात्विक कार्यक्रम पर्षद की बैठक
रांची : सिमडेगा में हीरा की खदान मिलने की संभावना है. इसकी आरंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. खान विभाग के 19 वीं भूतात्विक कार्यक्रम पर्षद की होटल अशोक में हुई बैठक में इस बाबत रिपोर्ट रखी गयी. भारतीय भू- वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ), इस्टर्न जोन की सर्वे रिपोर्ट बैठक में रखी गयी. इसमें सिमडेगा जिले में किये गये सर्वे में डायमंड मिलने की संभावना जतायी गयी है.
प्रारंभिक जांच में डायमंड मिलने की बात कही गयी है. सैंपल को पेट्रोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजा गया है. जीएसआइ की रिपोर्ट में खरसावां के लरगाडीह और रांची के सिंदुआरी में सोने की खदान मिलने की पुष्टि की गयी है.
केंद्र सरकार ने इन खदानों की नीलामी का आदेश राज्य सरकार को दिया है. बैठक में इसे लेकर बात भी उठी, जिसमें जीएसआइ द्वारा और सर्वे कराने की बात कही गयी है. खान विभाग के प्रधान सचिव ने इस पर विस्तृत सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है.
वहीं भूतत्व निदेशक कुमारी अंजलि ने भूतात्विक अन्वेषण कार्यो की जानकारी बैठक में दी. बैठक में खान विभाग, जीएसआइ के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन भी दिया.
लौह अयस्क की खोज की गयी
खान एवं भूतत्व निदेशालय द्वारा प. सिंहभूम के करमपदा एवं किरीबुरु में लौह अयस्क, सरायकेला के लोआडीह एवं तिरीलडीह में लौह एवं मैंगनीज अयस्क, प. सिंहभूम के बावरिया एवं पुखरिया मैं मैंगनीज की खोज के प्रयास किये गये हैं, जिसमें सफलता भी मिली है. नये भंडार की संभावना पर अगले वित्तीय वर्ष में गहन सर्वे का निर्देश दिया गया है.
इसके पूर्व बैठक की शुरुआत करते हुए खान विभाग के प्रधान सचिव संतोष सतपथी ने कहा कि पूरे देश के लिए 120 खनन पट्टों की नीलामी का लक्ष्य रखा गया है. इसमें झारखंड की अहम भूमिका होगी. प्रधान सचिव ने भूतत्व निदेशालय को सभी जिलों के ब्लॉक को चिह्न्ति करवाने एवं उनके भंडार का आकलन करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement