Advertisement
सचिवालयकर्मियों व सरकार में ठनी
रांची : कंप्यूटर टाइपिंग को वेतन वृद्धि से जोड़ने के मामले पर सचिवालयकर्मियों व सरकार में ठन गयी है. सरकार का फैसला है कि सचिवालयकर्मियों को कंप्यूटर टाइपिंग की परीक्षा हर हाल में पास करनी होगी, तभी उनकी वेतन वृद्धि होगी. वहीं इस मामले में सचिवालयकर्मियों ने कड़ा रुख कर लिया है. सचिवालयकर्मियों का कहना […]
रांची : कंप्यूटर टाइपिंग को वेतन वृद्धि से जोड़ने के मामले पर सचिवालयकर्मियों व सरकार में ठन गयी है. सरकार का फैसला है कि सचिवालयकर्मियों को कंप्यूटर टाइपिंग की परीक्षा हर हाल में पास करनी होगी, तभी उनकी वेतन वृद्धि होगी. वहीं इस मामले में सचिवालयकर्मियों ने कड़ा रुख कर लिया है.
सचिवालयकर्मियों का कहना है कि यह कहीं से भी तर्क संगत नहीं है. कहीं भी सचिवालय सेवा के कर्मियों में कंप्यूटर टाइपिंग की परीक्षा नहीं होती है. सरकार परीक्षा ले, पर इसे वेतन वृद्धि से न जोड़े. इस मामले पर दोनों ओर का अलग-अलग रुख है.
इधर, बार-बार राजस्व पर्षद की ओर से कंप्यूटर टाइपिंग की परीक्षा के लिए सूचना प्रकाशित करायी जा रही है. उम्मीदवारों से फार्म जमा करने को कहा जा रहा है, पर वे फार्म जमा नहीं कर रहे हैं. करीब 700 कर्मियों में से अभी तक 100 कर्मियों ने ही फार्म जमा कराया है. इस तरह करीब 600 कर्मियों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया है.
मामला आंदोलन तक पहुंच गया
धीरे-धीरे यह मामला आंदोलन तक पहुंच गया है. कर्मी परीक्षा को वेतन वृद्धि से नहीं जोड़ने की मांग सरकार से कर रहे हैं. अब वे इस मामले पर आंदोलन करने की रणनीति भी तैयार कर रहे हैं. इसके लिए पहले चरण में आंदोलनात्मक कार्यक्रम भी तय किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement