Advertisement
होली फैमिली हॉस्पिटल, मांडर होगा अपग्रेड
रांची : राजधानी में कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) का मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल 10 वर्षो में पूरी तरह तैयार हो जायेगा. इसे मांडर स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल में शुरू किया जा रहा है. पहले चरण में हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जायेगा. 150 बेड की क्षमता को बढ़ा कर 500 किया जायेगा. वहां के […]
रांची : राजधानी में कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) का मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल 10 वर्षो में पूरी तरह तैयार हो जायेगा. इसे मांडर स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल में शुरू किया जा रहा है. पहले चरण में हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जायेगा. 150 बेड की क्षमता को बढ़ा कर 500 किया जायेगा. वहां के नर्सिग कॉलेज को बीएससी नर्सिग कॉलेज बनाया जा रहा है.
नशाविमुक्ति केंद्र को मेडिकल मिशनरी सिस्टर्स के सुपुर्द कर नयी व्यवस्था शुरू की जायेगी. 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज बनायेंगे. कैथोलिक चर्च चाहता है कि झारखंड के आदिवासियों व अन्य जरूरतमंद तबकों को कम कीमत पर ए-ग्रेड की चिकित्सा सेवा मिले. मेडिकल कॉलेज के लिए बनी कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद अध्यक्ष ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने यह जानकारी दी. बैठक शुक्रवार को एसडीसी सभागार में हुई.
आदिवासी डॉक्टर्स व नर्सेज तैयार करेंगे
बिशप मास्करेन्हास ने कहा कि हम विश्व स्तर का अस्पताल बनायेंगे. इस क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए आदिवासी डॉक्टर्स व नर्स तैयार करना चाहते हैं.
सीबीसीआइ सोसाइटी के उपाध्यक्ष आर्चबिशप फिलिप नेरी फेराओ ने इसकी कार्ययोजना प्रस्तुत की. बैठक में सीबीसीआइ सोसाइटी के उपाध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, आर्चबिशप फिलिप नेरी फेराओ, बिशप फेलिक्स टोप्पो, नागपुर के आर्चबिशप अब्राहम, आर्चबिशप अनिल कुटो व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement