रांची: पुलिस मुख्यालय की शिकायत कोषांग की बैठक में की गयी अनुशंसा का आदेश 43 दिन बाद भी नहीं निकला है. गत 26 अगस्त को हुई शिकायत कोषांग की बैठक में करीब 300 पुलिसकर्मियों के आवेदन पर निर्णय लिया गया था.
पुलिसकर्मियों की समस्या को देखते हुए उनका तबादला करने और तबादला रद्द करने की अनुशंसा की गयी थी, लेकिन अब तक इस बाबत आदेश जारी नहीं हुआ है. इस कारण जिन पुलिसकर्मियों ने आवेदन दिया था, उन्हें यह नहीं पता चल पा रहा है कि उनका क्या हुआ.
क्या है शिकायत कोषांग: पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निपटारे के लिए मुख्यालय में शिकायत कोषांग बनाया गया है. एडीजी मुख्यालय बीबी प्रधान इसके अध्यक्ष हैं. आइजी ट्रेनिंग और डीआइजी कार्मिक इसके सदस्य हैं. इस कोषांग का काम पुलिसकर्मियों के आवेदन कर उनकी समस्या को देखते हुए उनका तबादला रोकने या सुविधानुसार तबादला करना है. झारखंड में पिछले ढ़ाई साल बाद कोषांग की बैठक गत जुलाई माह में हुई. दूसरी बैठक 26 अगस्त को हुई, लेकिन इसका आदेश ही नहीं निकला.