20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध क्रशरों को ध्वस्त करें : डीसी

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिया है कि बगैर दस्तावेज वाले क्रशरों को ध्वस्त करें. साथ ही दस्तावेज नहीं दिखाने वालों की बिजली काट दी जाये. इसकी रिपोर्ट सात दिनों के भीतर दें. अनगड़ा क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे खनन कार्य को भी अविलंब रोकने […]

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक
रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिया है कि बगैर दस्तावेज वाले क्रशरों को ध्वस्त करें. साथ ही दस्तावेज नहीं दिखाने वालों की बिजली काट दी जाये. इसकी रिपोर्ट सात दिनों के भीतर दें. अनगड़ा क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे खनन कार्य को भी अविलंब रोकने का भी निर्देश दिया गया. उपायुक्त सोमवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक कर रहे थे.
उन्होंने जिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को निर्देश दिया कि जिन पट्टाधारियों के पास माइनिंग प्लान नहीं है, उनकी सूची सारे सीओ व थाना प्रभारियों को उपलब्ध करायें.
उन्होंने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को कहा कि पांच अगस्त तक सभी पट्टाधारियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें. उन्होंने पीआइएल का अनुपालन सख्ती से करने को कहा. बैठक में डीएसपी हेडक्वार्टर मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल, बिजली विभाग, वन विभाग के पदाधिकारी व जिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार शामिल थे.
कचरे को तिरपाल से ढक कर ले जायें
रांची : पर्यावरण समिति की बैठक में उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि कचरे को तिरपाल से ढक कर ले जाने की व्यवस्था करें. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर गंदा न हो इसके लिए नगर निगम को उचित व्यवस्था करनी चाहिए. प्राय: यह देखा जाता है कि 11 बजे से कचरा उठाया जाता है. जो सही नहीं है. ऐसी व्यवस्था हो कि अहले सुबह कचरा उठाया जाये.
उन्होंने स्कूल व कॉलेजों के पास वृक्षारोपण करने को भी कहा है. बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान को निर्देश दिया कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच करें. साथ ही प्रदूषण जांच करने वाले यंत्र की भी जांच हो ताकि यह पता चल सके कि जांच सही तरीके से होती है या नहीं.
दुकान-प्रतिष्ठान में डस्टबीन जरूर रखें
रांची : राजधानी के सड़क किनारे दुकान लगाने वाले, ठेले वाले, होटलों व सार्वजनिक प्रतिष्ठान को अब अपने दुकान में डस्टबीन रखना होगा. बिना डस्टबीन के शहर में चलने वाली ऐसी दुकानों पर रांची नगर निगम कार्रवाई करेगा.
नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में एक सप्ताह में शहर के सभी ऐसे दुकानदारों को अनिवार्य रूप से डस्टबीन रख कर उसी डस्टबीन में अपना कूड़ा डालना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें