20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का निष्पादन जल्द करें : डीआइजी

नगरऊंटारी (गढ़वा). पुलिस उपमहानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह ने नगरऊंटारी थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने नगरऊंटारी को मॉडल थाना बनाने में हुई प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को महिला पुलिस कर्मियों के आवास, रहने, खाने के संबंध में विशेष ध्यान रखने को कहा, ताकि उन्हें किसी तरह […]

नगरऊंटारी (गढ़वा). पुलिस उपमहानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह ने नगरऊंटारी थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने नगरऊंटारी को मॉडल थाना बनाने में हुई प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को महिला पुलिस कर्मियों के आवास, रहने, खाने के संबंध में विशेष ध्यान रखने को कहा, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. उन्होंने आवाम की छोटी-छोटी समस्याओं के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने कहा कि मॉडल थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण पुलिस निरीक्षक के देख-रेख में होगा. उन्होंने कहा कि जिले में माओवादियों का प्रभाव पहले जैसा नहीं है, लेकिन छोटे-छोटे अपराधियों का समूह पुलिस के सामने नयी चुनौती के रूप में है. उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निबटने के लिए पुलिस टीम का गठन कर स्पेशल एरिया पर फोकस किया जायेगा तथा इसकी समीक्षा भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस बल लगातार सक्रिय रहने से स्थिति में सुधार होगा. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार, अनि काली प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें