Advertisement
कारनामा: बिजली विभाग और पुलिस का, कनेक्शन काटा किसी का जेल भेजा बिल देनेवाले को
रांची: बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुम्हारदागा गांव निवासी रामनाथ महतो को पुलिस ने बिजली चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है. रामनाथ को पुलिस ने नौ जुलाई की रात उनके घर से उठाया था. इसके पीछे पुलिस ने यह तर्क दिया कि रामनाथ पर बिजली चोरी का केस दर्ज है. जबकि […]
रांची: बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुम्हारदागा गांव निवासी रामनाथ महतो को पुलिस ने बिजली चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है. रामनाथ को पुलिस ने नौ जुलाई की रात उनके घर से उठाया था. इसके पीछे पुलिस ने यह तर्क दिया कि रामनाथ पर बिजली चोरी का केस दर्ज है. जबकि रामनाथ के पुत्र शिशिर महतो ने बताया कि वे लोग बिजली चोरी नहीं कर रहे थे. उनका बिजली कनेक्शन भी कभी नहीं काटा गया. बिजली बिल और भुगतान की रसीद भी उनके पास है. इसके बाद भी बिजली विभाग ने उन पर केस कर दिया. पुलिस को बिजली बिल और भुगतान की रसीद भी दिखाये गये, पर कोई फायदा नहीं हुआ. अब पुलिस यह कह रही है कि गलती हो गयी, बेल करा लो.
कुम्हारदागा गांव में रामनाथ महतो नाम के दो व्यक्ति का घर है. एक का ऊपर टोले में, जबकि दूसरे का नीचे टोले में. ऊपर टोले के रामनाथ महतो की मौत हो चुकी है. 2014 में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिल नहीं देने के कारण उनके घर का कनेक्शन काट दिया था. इधर, 16 जून को बिजली विभाग की निगरानी टीम ने गांव में छापामारी की. टीम ने गांव के डिफॉल्टर लिस्ट देख कर जीवित रामनाथ महतो के घर के बिजली कनेक्शन को अवैध माना. इसे लेकर पिंड्राजोर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. सात लोगों पर केस दर्ज किया गया, जिनमें रामनाथ महतो भी शामिल थे.
डीसी-एसपी से की फरियाद : रामनाथ महतो को जेल भेजे जाने को लेकर उनके पुत्र कमलेश महतो ने बोकारो के डीसी और एसपी से मुलाकात की. उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. बिजली बिल और भुगतान की रसीद दिखाये. कमलेश महतो के मुताबिक एसपी ने उसे थाना जाने की सलाह दी. इसके बाद वह पिंड्राजोरा थाना पहुंचा. थाना प्रभारी ने मिलने से इनकार कर दिया. थाना के दूसरे पदाधिकारी ने उससे कहा कि गलती हो गयी है. कोर्ट से अपने पिता का बेल करा लो.
‘‘मामले की जानकारी नहीं है. पुलिस ने इस तरह किसी निदरेष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
ए विजयालक्ष्मी, एसपी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement