13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे बाद पुलिस ने भांजी लाठी, तब हटा जाम

रांची: रीना सिंह के मायके वालों ने शव के साथ किशोर गंज के समीप तीन घंटे रोड जाम कर दिया. जाम करने वालों में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. दिन के करीब डेढ़ बजे रोड जाम किया गया था. सवा चार बजे के करीब लोग के नहीं मानने पर मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस […]

रांची: रीना सिंह के मायके वालों ने शव के साथ किशोर गंज के समीप तीन घंटे रोड जाम कर दिया. जाम करने वालों में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. दिन के करीब डेढ़ बजे रोड जाम किया गया था. सवा चार बजे के करीब लोग के नहीं मानने पर मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. तब लोग वहां से शव छोड़ कर भागे और रोड जाम समाप्त हुआ. लाठी चार्ज के तुरंत बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों पर पत्थर बाजी और तोड़फोड़ की. कई बसों से शीशे टूट गये.
डीएसपी रणवीर सिंह ने कहा पूरी तरह घरेलू विवाद को लेकर मृतक रीना सिंह के मायके वाले रोड जाम किया था. आरोपी के नहीं गिरफ्तार होने और मुआवजा की मांग को लेकर जाम किया जाता, तो कोई बात समझ में आती. लेकिन इस प्रकार के विवाद राजधानी वासियों को परेशान कर देना बात होती, तो मायके वाले मृतक रीना सिंह की पुत्र को मायके वालों को सौंपने व अंतिम संस्कार मायके वालों के करने की मांग कर रहे थे. जाम के बाद सुखदेवनगर थाना की पुलिस शव को ले गयी और गुड्डू सिंह के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया. जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की काफी लंबी लाइन लग गयी थी. लोग व बच्चे परेशान थे और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई थी. पानी में भी जामकर्ता डटे हुए थे. जाम के दौरान कई स्कूली बस फंस गयी. जिसके कारण बच्चे भूख से बिलखते रहे. बच्चों ने कहा अंकल हमें मम्मी के पास जाना है बहुत जोर से भूख लगी है.
राजधानी की कई सड़क हुई अस्त-व्यस्त : किशोरगंज रोड जाम होने के कारण पुरानी रांची, अपर बाजार, रातू रोड, हरमू बाइबास, कडरू व मेन रोड की रोड भी घंटो जाम रहा. किशोर गंज के पास जाम होने के कारण लोग वैकल्पिक रोड से हरमू बाइपास में जाना चाह रहे थे. जिसके कारण वैकल्पिक रोड भी जाम हो गया था.
वीआइपी मूवमेंट होता है, तो जाम नहीं लगता : भीड़ में फंसे लोग जाम के दौरान पुलिसकर्मियों की गतिविधि को लेकर खासे नाराज दिखे. जाम करनेवालों के सामने पुलिसवाले बेबस दिख रहे थे. लोगों ने कहा कि यदि सड़क पर कोई वीआइपी मूवमेंट रहता, तभी क्या पुलिस ऐसा ही रवैया दिखाती?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें