रांची: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गया के बाराचट्टी में में झारखंड और बिहार के पुलिस अफसरों और दोनों राज्यों में तैनात सीआरपीएफ के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में गृह मंत्रलय के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने दोनों राज्यों के पुलिस अफसरों से कहा कि चुनाव से पहले सीमा क्षेत्र पर नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलायें, ताकि नक्सली किसी हिंसक घटना को अंजाम नहीं दे सके.
बैठक में दोनों राज्यों की पुलिस ने आपसी सामंजस्य के लिए कई सुझाव दिये. वहीं सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी चर्चा हुई. साथ ही तय किया गया कि दोनों राज्यों की पुलिस एक-दूसरे को नक्सली गतिविधियों की सूचना लगातार देंगे, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. बैठक में झारखंड से एडीजी अभियान एसएसन प्रधान, आइजी सीआरपीएफ आरके मिश्र, बोकारो व हजारीबाग जोन के डीआइजी, हजारीबाग, चतरा, पलामू के एसपी, बिहार से आइजी सीआरपीएफ, आइजी पटना जोन, डीआइजी गया, एसपी औरंगाबाद, एसपी गया और एसपी नवादा उपस्थित थे.
स्कूल का निरीक्षण
बाराचट्टी में बैठक के बाद सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार हजारीबाग के पदमा स्थित काउंटर इसरजेंसी स्कूल पहुंचे. वहां उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया. वहीं जवानों से भेंट की. के विजय कुमार ने स्कूल को और बेहतर बनाने और संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री से की मुलाकात
के विजय कुमार ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री रघुवर दास से भेंट की. इस दौरान मुख्य सचिव राजीव गौबा भी थे. के विजय कुमार व मुख्यमंत्री ने नक्सल समस्याओं को लेकर चर्चा की.
राज्य पुलिस के साथ बैठक आज: गृह मंत्रलय के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार नौ जुलाई को डीजीपी डीके पांडेय समेत राज्य के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान की समीक्षा करेंगे.