इंजीनियर बनने के बाद की तैयारी शुरू की रांची. धनबाद मुरली नगर निवासी अमृता सिन्हा ने चौथे प्रयास में संघ लोक सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में हमने संघ लोक सेवा की परीक्षा दी थी. उसमें साक्षात्कार तक गयी थी, लेकिन चयन नहीं हो पाया था. मेरी बहन विनिता सिन्हा जो आइआरएस है., ने प्रेरित किया. पुन: दो बार परीक्षा नहीं पास कर सकी. इस बार चयन हो गया है. वर्ष 2013 में उतर प्रदेश के सहकारिता विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर चयन हो गया था. अमृता की स्कूली शिक्षा धनबाद से हुई है.उन्होंने डीपीएस धनबाद से दसवीं व बारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की. उनके पिता ओपी सिन्हा व मां एम सिन्हा बीसीसीएल की अधिकारी रही हैं. एक बहन डॉ सुनीता सिन्हा डेंटल सर्जन है वहीं दूसरी बहन विनीता आइआरएस हैं. बड़ा भाई डॉ अविनाश सिन्हा व दूसरा भाई प्रवीण कुमार भी चिकित्सक है.वह भी पीजी अंतिम वर्ष का छात्र है. बेंगलुरु से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने दर्शनशास्त्र में तैयारी शुरू की. इससे पूर्व में सिंगापुर में चार साल तक व्यापार विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत थी.
BREAKING NEWS
चौथे प्रयास में अमृता को मिली संघ लोक सेवा की परीक्षा में सफलता
इंजीनियर बनने के बाद की तैयारी शुरू की रांची. धनबाद मुरली नगर निवासी अमृता सिन्हा ने चौथे प्रयास में संघ लोक सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में हमने संघ लोक सेवा की परीक्षा दी थी. उसमें साक्षात्कार तक गयी थी, लेकिन चयन नहीं हो पाया था. मेरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement