10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे तल्ले से गिरी डीएवी खलारी की छात्रा

रीढ़ की हड्डी टूटीखलारी. डीएवी खलारी की 12वीं (वाणिज्य) की छात्रा शिखा सिंह शुक्रवार को स्कूल के दूसरे तल्ले से नीचे गिर पड़ी. स्कूल के शिक्षक तत्काल शिखा को उसके घर पर लाये और उसकी मां को साथ लेकर डकरा स्थित सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल में ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची […]

रीढ़ की हड्डी टूटीखलारी. डीएवी खलारी की 12वीं (वाणिज्य) की छात्रा शिखा सिंह शुक्रवार को स्कूल के दूसरे तल्ले से नीचे गिर पड़ी. स्कूल के शिक्षक तत्काल शिखा को उसके घर पर लाये और उसकी मां को साथ लेकर डकरा स्थित सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल में ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही शिखा के पिता तेजनारायण सिंह भी केंद्रीय अस्पताल पहुंचे. शिखा का इलाज बूटी मोड़ (रांची) स्थित गुलमोहर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बारे में शिखा ने जो अपने पिता को जानकारी दी है उसके अनुसार पांचवीं पीरियड में पढ़ाने आयी शिक्षिका दीपमाला पांडेय ने दंडित कर उसे व एक अन्य छात्रा निधि पांडेय को कक्षा से बाहर कर रेलिंग के पास खड़ा करा दिया. इसी दौरान शिखा ने नीचे से गुजर रहे एक शिक्षक को आवाज लगानी चाही. उसी समय चक्कर आया और वह रेलिंग पार कर नीचे गिर पड़ी. इधर, बुकबुका के पंचायत समिति सदस्य रंजन सिंह ‘बिट्टू’ की अध्यक्षता में एसीसी मैदान खलारी में बैठक की गयी. बैठक में रंजन सिंह ने घटना पर नाराजगी जतायी. शिखा को दंडित कर कक्षा से बाहर खड़ी करनेवाली शिक्षिका को स्कूल से हटाने की मांग की. बैठक में विक्की सिंह, कुमुद रंजन, पवन राज सिंह, रवींद्रनाथ चौधरी, प्रधान मुंडा, वीरू नायक, संजीत तूरी, चंदन सिंह सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें