8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाटाविंड का टैबलेट पेश, साल भर इंटरनेट मुफ्त

नयी दिल्ली. कनाडा की मोबाइल उपकरण कंपनी डाटाविंड ने मंगलवार को यूबीआईस्लेट7सीप्ल्सएक्स टैबलेट पेश किया. इस टैबलेट की कीमत 4,999 रुपये है. कंपनी ने यह उपकरण एक साल की मुफ्त इंटरनेट सुविधा सहित रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ भागीदारी मंे पेश किया है. डाटाविंड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा कि […]

नयी दिल्ली. कनाडा की मोबाइल उपकरण कंपनी डाटाविंड ने मंगलवार को यूबीआईस्लेट7सीप्ल्सएक्स टैबलेट पेश किया. इस टैबलेट की कीमत 4,999 रुपये है. कंपनी ने यह उपकरण एक साल की मुफ्त इंटरनेट सुविधा सहित रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ भागीदारी मंे पेश किया है. डाटाविंड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा कि हमने अपने टैबलेट यूबीआईस्लेट7सीप्ल्सएक्स मुक्त इंटरनेट के साथ पेश किया है. इसे रिलायंस कम्युनिकेशंस के जीएसएम नेटवर्क पर पेश किया गया है. हम इसकी असंेबलिंग अमृतसर संयंत्र मंे कर रहे हैं. इसमंंे प्रयोगकर्ताआंे के लिए एक अलग फेसबुक व ई-मेल एप्लिकेशन होगा. दो सिमवाला यह एंड्रायड आधारित टैबलेट माइक्रोयूएसबी आधारित की-बोर्ड के साथ होगा. यह नापतौल टीवी, पिं्रट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें