19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर से हर जिले में लगेगा रोजगार मेला : राज पालिवार

भामस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक वरीय संवाददाता, रांची भारतीय मजदूर संघ की 44 वीं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राज्य के श्रम मंत्री राज पालिवार ने कहा कि अक्तूबर से राज्य के हरेक जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. शनिवार को सादी राम जालान स्मृति भवन में आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा […]

भामस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक वरीय संवाददाता, रांची भारतीय मजदूर संघ की 44 वीं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राज्य के श्रम मंत्री राज पालिवार ने कहा कि अक्तूबर से राज्य के हरेक जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. शनिवार को सादी राम जालान स्मृति भवन में आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा कि मेले का आयोजन संघ के संस्थापक दंतोपंत ठेंगड़ी के नाम से होगा. इससे राज्य के हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. इस सरकार में जनता, मजदूर और किसानों के हर समस्या का समाधान होगा. सरकार बहाना नहीं करेगी. एक जुलाई से नयी न्यूनतम मजदूरी भी लागू की जायेगी. मजदूरी विरोधी है सरकार की नीति भामस के राज्याध्यक्ष जयनारायण शर्मा ने कहा कि भारत सरकार मजदूर विरोधी रुख अपना रही है. इसके विरोध में दो सितंबर को भारत बंद का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भामस सक्रिय रूप से शामिल होगा. झारखंड में मनरेगा, आंगनबाड़ी, आशा मजदूरों को न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है. छह नये संगठन बने पूर्वांचल के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश सिन्हा ने कहा कि छह नये यूनियन का गठन किया जाना चाहिए, जो भामस से संबद्ध हो. 28 अगस्त को पूरे देश में व्यापक पौधरोपण चलाया जायेगा. इसमें 60 हजार पौधे लगाये जायेंगे. इस मौके पर केएन सिंह सहित सभी जिलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें