रांची: प्रखंडों के कामकाज व पदाधिकारियों की कार्यशैली से आम लोग त्रस्त हैं. नामकुम प्रखंड के करीब सभी पदाधिकारी शुक्रवार दिन के 11 बजे तक गायब थे. बाद में कौन कब आया, इसकी जानकारी नहीं है.
तपती गरमी में दिन के 10 बजे से ही लोगों का प्रखंड मुख्यालय में आना शुरू हो गया था. युवाओं का एक झुंड प्रज्ञा केंद्र के पास मौजूद था. सभी बंद खिड़की को निहार रहे थे. वहीं बीडीओ, सीओ व अन्य कार्यालयों के आसपास भी लोग मंडरा रहे थे.
दिन के 11 बजे तक भी कोई पदाधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचा था. सीओ श्वेता वर्मा व बीडीओ शुभ्रा रानी के कार्यालय का दरवाजा बंद था. नाजिर कार्यालय में भी ताला लटका हुआ था. राजस्व कर्मचारी गायब थे.