फोटो 1 – कक्ष में बंद प्राचार्य 2 – प्राचार्य को बाहर निकालते इंस्पेक्टर 3 – प्राचार्य व व्याख्याताओं से बात करते डीएसपी -11 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज थे व्याख्याता डकरा. ग्यारह माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज व्याख्याताओं ने बुधवार को डकरा कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह को उनके कक्ष में लगभग दो घंटे तक बंद रखा. बाद में खलारी सर्किल इंस्पेक्टर आरके रमण ने कक्ष का ताला खोल कर उन्हें बाहर निकाला. व्याख्याताओं ने बताया कि विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस व अनुदान की राशि से सभी को वेतन मिलता है. पिछले कुछ साल से विद्यार्थियों की संख्या कम हो जाने से ट्यूशन फीस से वेतन का पैसा निकालना मुश्किल हो रहा है, जिसे वे लोग भी समझते हैं. पिछले दो माह से हम बैंक में जमा महाविद्यालय के पैसे वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. महाविद्यालय को तीन माह पूर्व अनुदान की राशि भी मिली है, बावजूद इसके प्राचार्य वेतन का भुगतान नहीं कर रहे. हालांकि व्याख्याताओं के आंदोलन से कक्षाएं प्रभावित नहीं हुईं. इधर, खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी व खलारी सर्किल इंस्पेक्टर आरके रमण ने प्राचार्य व व्याख्याताओं के बीच बैठक करायी. मौके पर प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की संख्या कम होने के कारण वेतन भुगतान में मुश्किल हो रही है. अनुदान की राशि 22 अप्रैल को मिली है. प्रबंधन समिति की बैठक में अनुदान राशि देने की प्रक्रिया की जाती है, जो किसी कारण नहीं हो पायी है. 10 जुलाई से पहले इस समस्या का समाधान करा लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
प्राचार्य को कक्ष में दो घंटे बंद रखा…ओके
फोटो 1 – कक्ष में बंद प्राचार्य 2 – प्राचार्य को बाहर निकालते इंस्पेक्टर 3 – प्राचार्य व व्याख्याताओं से बात करते डीएसपी -11 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज थे व्याख्याता डकरा. ग्यारह माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज व्याख्याताओं ने बुधवार को डकरा कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह को उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement