20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : एक दिन नहीं, पूरा साल योग दिवस मनायें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. योगदा सत्संग मठ में योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हुआ है. हमें चाहिए कि एक […]

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. योगदा सत्संग मठ में योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हुआ है.
हमें चाहिए कि एक दिन नहीं, बल्कि पूरे साल योग दिवस के रूप में मनायें. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि बच्चों को शुरू से ही योग की शिक्षा मिल सके. इस संबंध में कैबिनेट में विचार करेंगे. भारत को नेताओं या सरकारों ने नहीं, बल्कि ऋषि मुनियों ने बनाया है. मुख्यमंत्री शनिवार को योगदा सत्संग मठ में योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
योगदा सत्संग के महासचिव स्वामी स्मरणानंद ने कहा कि आज सभी लोगों के मन में बैचेनी व अशांति है. लोग अज्ञात की आशंका से भयभीत हैं.
योग से आंतरिक शांति व खुशी की प्राप्ति होती है. योग सिर्फ आसन नहीं है, यह जीवन जीने का तरीका है. शरीर, मन व आत्मा में संतुलन लाने के लिए यह जरूरी है. लोग किसी भी व्यवसाय या कार्य में रहें पर वे योग से जुड़ें और जीवन में परिवर्तन लायें. इसी से पूरे विश्व में शांति और सौहाद्र्र आ सकती है. स्वामी ईश्वरानंद ने कहा कि 21 जून को संयुक्त राष्ट्र के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित करना भारत के लिए महत्वपूर्णहै. अब पूरी मानव जाति योग की महत्ता को समझ रही है. योग एक विज्ञान है और इसके सिद्धांत पूरी दुनिया के लिए समान हैं.
योगदा सत्संग सोसाइटी जन साधारण को योग व अध्यात्म से जोड़ने की मुहिम में लगा है. आज की दुनिया में लोग जहां आर्थिक रूप से संपन्न हुए हैं वहीं लोगों में अशांति भी बढ़ी है इसलिए योग की जरूरत आज पहले से कहीं ज्यादा है. कार्यक्रम को स्वामी श्रद्धानंद ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर भजन एवं ध्यान का भी आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
10 हजार से अधिक लोग आज करेंगे योग
रांची. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकार की ओर से 21 जून को मोरहाबादी मैदान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां पर सुबह साढ़े छह बजे से एक साथ विभिन्न संस्थानों के 10 हजार से अधिक लोग योग करेंगे. लोगों को 33 मिनट में योग के कई आसन कराये जायेंगे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. वहीं मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. मोरहाबादी मैदान को योग ग्राम का रूप दिया गया है.
कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. एक लाख वर्ग फीट का वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण किया गया है. छह एलक्ष्डी स्क्रीन लगाये गये हैं. वहीं पूरे मैदान में मैटिंग की गयी है, ताकि योग करने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो. भाजपा नेता संजय सेठ ने योग कार्यक्रम में आने वाले लोगों से अपने साथ आसन लेकर आने और सुबह 5.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का आग्रह किया है.
राजधानी में कई कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
दिल्ली पब्लिक स्कूल – सुबह 6.50 बजे से.
जेवीएम श्यामली – शाम 6.00 बजे से.
सच्चिदानंद ज्ञान भारती : सुबह 8.15 बजे.
लाला लाजपत राय स्कूल : सुबह 6.30 बजे.
सीसीएल – गांधीनगर रिक्रियेशन क्लर्क शाम 6.30 बजे.
पतंजलि योग पीठ व गायत्री परिवार द्वारा : अरसंडे में सुबह 6.30 बजे.
एचइसी में : सुबह 6.45 बजे, जगन्नाथपुर क्लब में.
टाटीसिलवे : इफ मैदान, सुबह 5.00 बजे से.
सेना : दीपा टोली कैंट, सुबह 7.00 बजे से.
जैक : जैक सभागार में, सुबह 6.00 बजे से.
बीएयू : आरएसी मैदान, सुबह 7.00 बजे से.
हाइकोर्ट परिसर : महाधिवक्ता कार्यालय में सुबह 8.00 बजे से
मंच ने किया योग शिविर का आयोजन
रांची : मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की ओर से केके दास एकेडमी अरगोड़ा में योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बच्चों के साथ साथ महिलाओं ने हिस्सा लिया. योग गुरु सुशांत चक्रवर्ती ने महिलाओं व बच्चों का योग सिखाया. इस अवसर पर मंच की अन्नू पोद्दार ने कहा कि स्वस्थ्य मन में ही स्वस्थ्य शरीर का वास होता है. महिलाओं ने प्रधानमंत्री की इस पहल की सराहना की. मौके पर सुमन जालान, स्वाति शर्मा, कंचन सोमानी , नीलम मोदी. नेहा पटवारी , विनीता बिहानी , मीनू अग्रवाल कविता सोमानी व अन्य उपस्थित थीं.
कन्या पाठशाला में योग शिविर का आयोजन
रांची. मारवाड़ी महिला मंच की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को कन्या पाठशाला में योग शिविर का आयोजन किया गया. पाठशाला की 200 बच्चियों को प्रशिक्षिका बेबी ने प्रशिक्षण दिया. मंच की 25 सदस्यों के साथ स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी योग सिखा. मौके पर अध्यक्ष अनुसूइया नेवटिया, रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी, गीता डालमिया, नैना मोर, अरुणा पोद्दार, रीना सुरेका, मंजू केडिया, लता गाड़ोदिया, उर्मिला पाडिया, बीना मोदी व अन्य उपस्थित थीं.
शारदा ग्लोबल स्कूल में योग प्रशिक्षण
रांची. शारदा ग्लोबल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर योग अभ्यास किया गया. इसमें स्कूल के विद्यार्थियों को आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा अनुलोम-विलोम, प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी एसी रंजन, प्राचार्या डॉ रंजना स्वरूप, दीपक बंका, दीपा बंका व अन्य उपस्थित थे.
जीएंडएच स्कूल में योग प्रशिक्षण
रांची. जीएंडएच स्कूल में शनिवार को योग प्रशिक्षण दिया गया. योग शिक्षक ने बच्चों को योग पद्धति के बारे में बताते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योग एक तकनीक है जिससे शरीर, मन और आत्मा को जोड़ा जाता है. योग से हम चिंता और तनाव मुक्त रहते हैं. योग हमें स्वस्थ बनाये रखता है.
चिरंजीवी स्कूल में तीन दिवसीय योग शिविर
रांची. चिरंजीवी स्कूल, मोरहाबादी में चल रहा तीन दिवसीय योग शिविर शनिवार को संपन्न हो गया. शिविर में विद्यार्थियों को योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया व इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया. शिविर में योग को विद्यालय के पाठय़क्रम में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ माया कुमार ने विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं को योग को अपने जीवन में शामिल करने की शपथ दिलायी.
संजीवनी मेडिटेशन सेंटर
रांची : संजीवनी मेडिटेशन सेंटर की ओर आयोजित सात दिवसीय योग विद मेडिटेशन नि: शुल्क शिविर का समापन रविवार को होगा. शिविर में 50 से ज्यादा युवाओं व महिलाओं ने योग और साधना सीखी. योग शिक्षिका किरण ने बताया कि आज के जमाने में योग के साथ मेडिटेशन बहुत आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें