Advertisement
बिहार विधानसभा की कमेटी ने देखी जेल की व्यवस्था
रांची : बिहार विधानसभा की कारा सुधार कमेटी मंगलवार को झारखंड पहुंची. कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण कुशवाहा ने बिहार विधानसभा के अधिकारी के साथ होटवार के बिरसा मुंडा कारा का निरीक्षण किया. बिरसा मुंडा कारा की साफ-सफाई और व्यवस्था का जायजा लिया. जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को दिये गये रोजगार के बाबत जानकारी हासिल […]
रांची : बिहार विधानसभा की कारा सुधार कमेटी मंगलवार को झारखंड पहुंची. कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण कुशवाहा ने बिहार विधानसभा के अधिकारी के साथ होटवार के बिरसा मुंडा कारा का निरीक्षण किया.
बिरसा मुंडा कारा की साफ-सफाई और व्यवस्था का जायजा लिया. जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को दिये गये रोजगार के बाबत जानकारी हासिल की. कमेटी ने कैदियों से बातचीत कर मेस की व्यवस्था से लेकर साफ -सफाई के प्रबंधन के बारे में पड़ताल की. कमेटी ने जेल प्रशासन के साथ बैठक भी की.
इस बाबत पूछे जाने पर कमेटी के अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि बिरसा मुंडा कारा की व्यवस्था बेहतर है. यहां के कैदी कंबल से लेकर साबुन तक का उत्पादन कर रहे हैं. जेल प्रशासन ने बेहतर रोजगार उपलब्ध कराया है. जेल का रख-रखाव बेहतर तरीके से किया जा रहा है. झारखंड के जेलों का अध्ययन कर बिहार में भी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement