20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स : 22 पदों के लिए मांगे गये आवेदन, आये सिर्फ नौ

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग के लिए विशेषज्ञ नहीं मिल रहे हैं. रिम्स द्वारा लगातार आवेदन निकाले जाने के बावजूद चिकित्सक यहां आने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. कार्डियोलॉजी विंग के लिए कुछ दिन पहले 22 पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे, लेकिन इसके लिए सिर्फ नौ […]

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग के लिए विशेषज्ञ नहीं मिल रहे हैं. रिम्स द्वारा लगातार आवेदन निकाले जाने के बावजूद चिकित्सक यहां आने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. कार्डियोलॉजी विंग के लिए कुछ दिन पहले 22 पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे, लेकिन इसके लिए सिर्फ नौ लोगों ने आवेदन किया है. रिम्स में इसके लिए 19 जून को साक्षात्कार लिया जाना है.
कार्डियोथेरोसिक के लिए साक्षात्कार : कार्डियोलॉजी विंग में कार्डियेक सजर्न के लिए 19 जून को साक्षात्कार लिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सीनियर रेसीडेंट के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा.
गौरतलब है कि रिम्स प्रबंधन ने तीसरी बार कार्डियोथेरेसिक के लिए आवेदन निकाला है, लेकिन चिकित्सक साक्षात्कार के लिए आवेदन नहीं कररहे हैं.
आवेदन निकाल कर चिकित्सकों की नियुक्ति का प्रयास किया जा रहा है. 19 जून को साक्षात्कार लिया जायेगा. उपयुक्त चिकित्सक मिलने पर उनकी नियुक्ति की जायेगी. हां आवेदन तो कम आ रहे हैं.
डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें