23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगावां के सीओ घूस लेते गिरफ्तार

रांची, कोडरमा : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम 6.30 बजे सतगावां के सीओ यादव बैठा, प्रधान सहायक भुवनेश्वर दास और चालक सुमन पांडेय को 15 हजार घूस रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीओ के आवास से निगरानी की टीम ने इन्हें पकड़ा. इन लोगों पर जमीन की दाखिल-खारिज के […]

रांची, कोडरमा : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम 6.30 बजे सतगावां के सीओ यादव बैठा, प्रधान सहायक भुवनेश्वर दास और चालक सुमन पांडेय को 15 हजार घूस रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीओ के आवास से निगरानी की टीम ने इन्हें पकड़ा. इन लोगों पर जमीन की दाखिल-खारिज के लिएघूस लेने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद तीनों को रांची लाया गया.
दो साल दौड़ाया, फिर रिश्वत मांगी : जानकारी के अनुसार, सतगावां प्रखंड के नंदूडीह निवासी एक बुजुर्ग को जमीन की दाखिल-खारिज करानी थी. इसके लिए वह पिछले दो साल से अंचलाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहा था. बाद में काम के लिए रिश्वत की मांग की गयी, तो बुजुर्ग ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की. शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग ने टीम गठित कर कार्रवाई की.
शिकायत पर टीम भेजी गयी थी : मीणा : निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि बताया कि शिकायत मिलने पर एक टीम को सीओ यादव बैठा के आवास पर छापेमारी करने के लिए सतगावां भेजी गयी थी.
वहां से सीओ सहित तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. निगरानी आइजी के अनुसार, केमिकल लगी रिश्वत की राशि सबसे पहले प्रधान सहायक भुवनेश्वर दास ने ली. उसने रुपये सीओ के चालक सुमन पांडेय को दे दिया. चालक ने उक्त रुपये सीओ श्री बैठा को दिया था. तीनों एक साथ ही थे. सभी की गिरफ्तार सतगांवा स्थित सीओ के आवास से हुई है. रिश्वत में रुपये जमीन का म्युटेशन कराने के नाम पर एक व्यक्ति से लिये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें