Advertisement
पानी पिलाने वाला 12 कंपनियों में डायरेक्टर!
ईडी ने आरपीएल को भेजा नोटिस छह निदेशकों को उपस्थित कराने का निर्देश रांची : ईडी (इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि रुंगटा प्रोजेक्ट लिमिटेड (आरपीएल) के लालबिहारी सिंह आरपीएल के 12 कंपनियों में डायरेक्टर और तीन कंपनी में एडिशनल डायरेक्टर हैं. लेकिन वास्तव में लालबिहारी सिंह नाम का आदमी […]
ईडी ने आरपीएल को भेजा नोटिस
छह निदेशकों को उपस्थित कराने का निर्देश
रांची : ईडी (इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि रुंगटा प्रोजेक्ट लिमिटेड (आरपीएल) के लालबिहारी सिंह आरपीएल के 12 कंपनियों में डायरेक्टर और तीन कंपनी में एडिशनल डायरेक्टर हैं. लेकिन वास्तव में लालबिहारी सिंह नाम का आदमी आरपीएल में पानी पिलाने और फोन रिसीव करने का काम करता है. यही नहीं राम साव दो कंपनी में डायरेक्टर और 15 कंपनियों में एडिशनल डायरेक्टर हैं और वह बरियातू में पुष्पांजली में रहते हैं.
राजकिशोर श्रीवास्तव के बारे में ईडी को पता चला है कि वह आरपीएल के 16 कंपनियों में डायरेक्टर हैं. जबकि वह आरपीएल में कर्मचारी थे और अभी उन्हें काम से हटा दिया गया है. सत्येंद्र कुमार सिंह और सुरेश कुमार भी आरपीएल के कई कंपनियों में डायरेक्टर हैं. लेकिन दोनों खलारी सीमेंट फैक्टरी में काम करते हैं. इसी तरह आरपीएल की कुछ कंपनियों के डायरेक्टर राकेश कुमार अनामिका स्टील में काम करते हैं.
ईडी ने रुंगटा प्रोजेक्ट लिमिटेड (आरपीएल) कंपनी
के कांटाटोली स्थित कार्यालय में कंपनी को नोटिस दिया है. ईडी ने कंपनी से कहा है कि वह अपनी कंपनियों के छह डायरेक्टर लालबिहारी सिंह, राम साव, राजकिशोर श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार व सुरेश सिंह को ईडी के सामने उपस्थित कराये.
क्योंकि इन छह डायरेक्टर के पते पर भेजा गया नोटिस वापसलौट आया है. मिनिस्ट्री ऑफ कारपोरेट अफेयर में दर्ज कंपनी में इन छह डाइरेक्टर का जो पता है, वहां पर ये नहीं रह रहे हैं. ईडी ने पूछा है कि ये छह डायरेक्टर फरजी हैं या इनका पता गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement