10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का फेसबुक अकाउंट हैक, कई वीडियो किया अपलोड

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास का फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया. फेसबुक एकाउंट हैक कर लिये जाने की जानकारी मंगलवार की शाम करीब 6.25 मिनट पर अधिकारियों को तब मिली, जब हैकर के द्वारा सैंकड़ों लोगों को पोर्न वीडियो भेजा गया. कई लोगों को मैसेज भी भेजे गये. किसी ने मामले की […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास का फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया. फेसबुक एकाउंट हैक कर लिये जाने की जानकारी मंगलवार की शाम करीब 6.25 मिनट पर अधिकारियों को तब मिली, जब हैकर के द्वारा सैंकड़ों लोगों को पोर्न वीडियो भेजा गया. कई लोगों को मैसेज भी भेजे गये.
किसी ने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में दी, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी गयी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय की एंटी हैकिंग टीम ने करीब 7.15 बजे सीएम के फेसबुक अकाउंट को ठीक किया. इस दौरान हैकर ने सीएम के फेसबुक अकाउंट से कई पॉर्न वीडियो को अपलोड कर दिया.
सरकार में उच्च पदस्थ अधिकारियों के फेसबुक अकाउंट पर भी ये वीडियो भेज दिये गये थे. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने बताया कि सीएम के फेसबुक अकाउंट को ठीक कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें