10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के सभी जिलों में खुलेगा कृषि क्लिनिक

दो करोड़ रुपये का बजट तैयार पौधा संरक्षण व तकनीकी केंद्र भी बनाया जायेगा किसानों को नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा रांची : झारखंड सरकार ने सभी जिलों में दो-दो कृषि क्लिनिक खोलने का निर्णय लिया है. इस क्लिनिक में मिट्टी की जांच और किसानों को परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए सरकार की ओर से […]

दो करोड़ रुपये का बजट तैयार
पौधा संरक्षण व तकनीकी केंद्र भी बनाया जायेगा
किसानों को नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा
रांची : झारखंड सरकार ने सभी जिलों में दो-दो कृषि क्लिनिक खोलने का निर्णय लिया है. इस क्लिनिक में मिट्टी की जांच और किसानों को परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए सरकार की ओर से दो करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.
इसमें पौधा संरक्षण केंद्र, कृषि सूचना तकनीकी केंद्र भी रहेगा. इसके लिए बिजली, सड़क और अन्य आधारभूत संरचनाएं भी विकसित की जायेंगी. संबंधित जिलों के जिला कृषि पदाधिकारी इस केंद्र का चयन करेंगे. कृषि क्लिनिक विशेषज्ञ के रूप में जिले के पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक, निरीक्षक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक अपनी सलाह देंगे.
इसमें विशेषज्ञ किसान कॉल सेंटर, फामर्स पोर्टल के जरिये किसानों को सलाह देंगे. किसानों को कृषि फसल और तकनीक के संबंध में नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा. किसानों को उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग की भी जानकारी क्लिनिक से दी जायेगी. क्लिनिक में किसानों का पूरा ब्योरा भी रखा जायेगा और उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों और दिये गये उत्तर की जानकारी भी दी जायेगी.
प्रत्येक दिन के कार्यकलापों को कृषि विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. क्लिनिक में पौधा संरक्षण, रोग, फसल के मित्र और शत्रु कीटाणु से संबंधित सामग्रियां भी रखी जायेगी. इसके बारे में किसानों को पहचान भी कराया जायेगा. क्लिनिक में इंटरनेट कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें