Advertisement
पोटका में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या
रांची/पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के सोहदा पंचायत अंतर्गत बांशिला टोला खांड़गु में अज्ञात अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी, जबकि एक युवक को पेड़ ले उलटा लटका कर छोड़ दिया. घटना रविवार की रात करीब 11 से 12 बजे के बीच की है. […]
रांची/पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के सोहदा पंचायत अंतर्गत बांशिला टोला खांड़गु में अज्ञात अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी, जबकि एक युवक को पेड़ ले उलटा लटका कर छोड़ दिया. घटना रविवार की रात करीब 11 से 12 बजे के बीच की है.
हत्या के पश्चात अपराधियों ने घर के खलिहान में रखे पुआल के ढेर एवं एक बाइक में आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने पर सुबह पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी पहुचें और मामले की तहकीकात की. मृतकों में सोबन हांसदा ऊर्फ निमाई (65 वर्ष), उसकी पत्नी देल्हो हांसदा (55 वर्ष) एवं मां सोनिया हांसदा (95 वर्ष) शामिल हैं.
जबकि 20 वर्षीय युवक माखन हांसदा (मृतक सोबन हांसदा का भतीजा) को अपराधियों ने हाथ, पैर व मुंह बांध दिया और आंख में मिर्च का पाउडर डाल कर पानी डुबाया. बाद में उसे पेड़ से उलटा लटका दिया. युवक का इलाज जादूगोड़ा के अस्पताल में चल रहा है. युवक सहमा हुआ है और कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है. इधर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सात-आठ अपराधी आये थे
माखन ने बताया कि रात में सात-आठ अज्ञात अपराधी आये और उन्हें घर से बांध कर ले गये, फिर आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया. उसके बाद एक तालाब में डुबाते और बाहर निकालते रहे, फिर एक पेड़ में उलटा लटका कर छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement