10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला अधिकारियों की भूख हड़ताल शुरू

रांची: कोल इंडिया की सहायक कंपनियों के मुख्यालय के समक्ष कोयला अफसरों की भूख हड़ताल सोमवार से शुरू हुई. पहले दिन सीसीएल मुख्यालय के समक्ष बरका-सयाल, अरगड्डा, कुजू व हजारीबाग क्षेत्र के अधिकारी बैठे. इसमें आइडीपी सिंह, संजय कुमार, अशोक कुमार, एके विश्वकर्मा, आनंद प्रकाश, मुरली बाबू, गौतम कुमार, पीके मिश्र, एससी सिन्हा, अरुण शर्मा, […]

रांची: कोल इंडिया की सहायक कंपनियों के मुख्यालय के समक्ष कोयला अफसरों की भूख हड़ताल सोमवार से शुरू हुई. पहले दिन सीसीएल मुख्यालय के समक्ष बरका-सयाल, अरगड्डा, कुजू व हजारीबाग क्षेत्र के अधिकारी बैठे. इसमें आइडीपी सिंह, संजय कुमार, अशोक कुमार, एके विश्वकर्मा, आनंद प्रकाश, मुरली बाबू, गौतम कुमार, पीके मिश्र, एससी सिन्हा, अरुण शर्मा, राज बिहारी, मणि भूषण, गोपाल कुमार दास, एसएन मिश्र और एके वर्मा शामिल थे.

सीएमपीडीआइ गेट के सामने पहले दिन एसके जायसवाल के साथ नागपुर क्षेत्र के बलराज, राजेश कुमार, एके चौधरी, एम रस्तोगी, मुकुल भूख हड़ताल पर बैठे. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सीसीएल शाखा के आइडीपी सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने 17 सितंबर को वार्ता के लिए बुलाया है.

इसमें हल निकलने पर ही आंदोलन वापस लिया जायेगा.मांगों में मुख्य रूप से प्रदर्शन आधारित पे का मामला पूरी तरह सुलझाना, एक जनवरी 2012 से वेतन पुनरीक्षण करना, नयी पेंशन स्कीम को लागू करना और कैरियर ग्रोथ आदि मांगें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें