19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन संवर्ग के कोल इंडिया के अधिकारियों का प्रमोशन

रांची : कोल इंडिया ने खनन संवर्ग के अधिकारियों को इ-4 से इ-5 तथा इ-3 से इ-4 में प्रमोशन दिया है. इसमें सीसीएल व सीएमपीडीआइ के अधिकारी भी शामिल हैं. इसकी अधिसूचना कोल इंडिया ने जारी कर दी है. जिन्हें प्रमोशन मिला है सीसीएल (इ-3 से इ-4) : सुमन कुमार सिन्हा, राजदेव प्रसाद, धीर प्रताप, […]

रांची : कोल इंडिया ने खनन संवर्ग के अधिकारियों को इ-4 से इ-5 तथा इ-3 से इ-4 में प्रमोशन दिया है. इसमें सीसीएल व सीएमपीडीआइ के अधिकारी भी शामिल हैं. इसकी अधिसूचना कोल इंडिया ने जारी कर दी है.
जिन्हें प्रमोशन मिला है
सीसीएल (इ-3 से इ-4) : सुमन कुमार सिन्हा, राजदेव प्रसाद, धीर प्रताप, संजय कुमार सिंह, दीपक कुमार सोनवानी, किस्तु राव शकरे, चंद्र नारायण, विनय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार करादिया, दीपक कुमार कुमावत, सुभाजित हलधर, हीराधर मांझी, अजीत कुमार, रुपेश कुमार, नरेंद्र डिडवानिया, फरज अहमद, पवन कुमार गुप्ता, राजेश एन कुलवी, नरेश वर्मा, अजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार, मासा सोरेन, मुकेश कुमार, बसंत कुमार किशान, राकेश कुमार बेहरा, सिद्धार्थ एस राय, स्वामी नाथ राम, एनपी शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, वेद प्रकाश वर्मा, शुभाषिश मुखर्जी, सुशील कुमार श्रीवास्तव, द्वारिका प्रसाद सिंह, राजीव कुमार ठाकुर, राजेश कुमार गुप्ता, भोला भंडारी, चेंगना तिरुपल्लाह, अवध किशोर पासवान, बैजनाथ प्रसाद, बिनोद बिहारी सिंह, शैलेंद्र कुमार तिवारी, कपिलदेव मिश्र, रमेश प्रसाद मिश्र, सतीश कुमार सिंह, रणजीत शर्मा, गोपाल कृष्ण सिंह, विकास मेहता, वमन राव पांडेय, बतोही दास, देवनंदन कुमार, जय प्रकाश विश्वकर्मा, नारायण प्रसाद सिंह, सुमन कुमार झा, उज्ज्वल कुमार साह, धीरज कुमार सिन्हा.
सीएमपीडीआइ (इ-3 से इ-4) : हेमंत कुमार चौहान, हिमांशु पांडेय, निखिल नारायण, अंशु अग्रवाल, राजीव रंजन कुमार, गणोश पी, दयामय गोराई, सुदर्शन रथ, राजीव श्रीवास्तव, किरण दास, अखिलेश कुमार चौधरी, मो शाहिद, बिनय कुमार सिंह, आशीष दास, सत्यवीर सिंह, इ-4 से इ-5 : सुधीर कुमार दुबे (सीसीएल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें