17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त तक पूर्ण करें शिक्षकों की नियुक्ति

सीएम ने की मानव संसाधन विभाग की समीक्षा डेप्यूटेशन के नाम पर सरकारी स्कूलों की व्यवस्था चौपट न करें हर जिले में पांच-पांच विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करें रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 15 अगस्त तक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया है. साथ ही […]

सीएम ने की मानव संसाधन विभाग की समीक्षा
डेप्यूटेशन के नाम पर सरकारी स्कूलों की व्यवस्था चौपट न करें
हर जिले में पांच-पांच विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 15 अगस्त तक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया है. साथ ही नवंबर माह तक उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों एवं प्लस टू स्कूलों में भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. सभी स्कूलों में शारीरिक एवं संगीत शिक्षकों की नियुक्ति को उन्होंने अनिवार्य बताया. वह गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में मानव संसाधन विभाग की समीक्षा कर रहे थे. साथ में मंत्री नीरा यादव भी थी.
सीएम ने प्रत्येक जिले में 500 से अधिक औसत उपस्थिति वाले पांच-पांच विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास विभाग में निचले स्तर पर गैरजवाबदेही, लोभ-लालच की काफी शिकायतें हैं.हर एक जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को उन्होंने हिदायत दी कि अपने-अपने कार्यालयों की स्थिति में सुधार करें. सेवानिवृत्त शिक्षकों को बगैर कार्यालय के चक्कर लगाये ससमय सेवानिवृत्ति का लाभ और पेंशन मिले. डेप्यूटेशन के नाम सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था चौपट करने का प्रयास करने वालों के प्रति सख्त रवैया अपनाये जाने का उन्होंने निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और जवाबदेही तय कर आठ-आठ अधिकारियों के दल को जिलों में औचक निरीक्षण के लिए भेजा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति की प्रणाली लगवायें. यदि किसी विद्यालय में बायोमेट्रिक डिवाइस खराब होगी तो स्कूल के हेड मास्टर इसके दोषी माने जायेंगे. सीएम ने कहा कि शिक्षकों का प्रशिक्षण आवश्यक है.
राज्य के 24 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में से मात्र 17 को ही मान्यता प्राप्त होना दु:खद है. शीघ्र रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय एवं हजारीबाग आवासीय बालिका विद्यालय पर विशेष ध्यान दें .साथ ही मदरसों, अल्पसंख्यक विद्यालयों तथा संस्कृत विद्यालयों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कराएं.
बैठक में विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, मानव संसाधन सचिव आराधना पटनायक, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, परियोजना निदेशक हंसराज सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा मनीष रंजन, निदेशक प्राथमिक शिक्षा कमल शंकर श्रीवास्तव, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ डीएन ओझा सहित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
21 जून को सभी विद्यालयों में योग दिवस कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून 2015 को राज्य के सभी विद्यालयों में विश्व योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जायें.
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व ने योग की महत्ता को स्वीकार किया है. बच्चों द्वारा योग को अपनाने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित कर निरोग एवं स्वस्थ झारखंड की चेतना को बल प्रदान किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें