17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 सितंबर रविवार से उड़ेगा हज यात्रियों का विमान

– पहले के समय में थोड़ी तब्दीली – मुख्यमंत्री हज यात्रियों को रवाना करेंगे – आज से काम करने लगेगा हज हाउस में कार्यालय रांची : 15 सितंबर रविवार से हज यात्रियों का विमान रांची से उड़ेगा.इस दिन पहला जत्था जायेगा.पहले जत्थे को लेकर यह विमान रात 11.15 बजे उड़ेगा और रात 3.17 बजे जेद्दा […]

– पहले के समय में थोड़ी तब्दीली

– मुख्यमंत्री हज यात्रियों को रवाना करेंगे

– आज से काम करने लगेगा हज हाउस में कार्यालय

रांची : 15 सितंबर रविवार से हज यात्रियों का विमान रांची से उड़ेगा.इस दिन पहला जत्था जायेगा.पहले जत्थे को लेकर यह विमान रात 11.15 बजे उड़ेगा और रात 3.17 बजे जेद्दा पहुंचेगा.हज यात्रियों को जेद्दा पहुंचने में मात्र चार घंटे का वक्त लगेगा.

पहले जहाज रस्लखेमा में जाने में रूकता था अब रस्लखेमा में नहीं रुकेगा. पहले जत्थे में 235 हज यात्री जायेंगे. पहला इन हज यात्री का विमान रात 11.20 बजे था.इन हज यात्रियों की वापसी मदीना से होगी.

मदीना से पहले जत्थे वाले हाजियों का विमान 29 अक्तूबर को उड़ेगा और इसी दिन उनका विमान रांची में लैंड करेगा. इनकी विमान का नंबर वन 5731 है. इस दिन रांची के अलावा खूंटी,रामगढ़,बोकारो धनबाद के हज यात्री जेद्दा के लिए रवाना होंगे. इन हज यात्रियों को शुक्रवार 13 सितंबर को हज हाउस में दिन के दस से एक बजे तक रिपोर्ट करना है.

रिपोर्ट के वक्त उन्हें कंफरमेशन लेटर, पैसा जमा करने की रसीद हेल्थ कार्ड जमा को लेकर आना है. इन सभी की मूल प्रति उन्हें लेकर यहां आना है. हज यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने सभी कागजात का तीन से चार सेट कॉपी करा कर अपने पास अपने परिजनों के पास रख दें.

हज यात्रियों को 14 को शाम में पासपोर्टवीजा लगा हुआ दिया जायेगा.इसके अलावा ब्रासलेट,टैग,एयर टिकट सहित अन्य कागजात दियें जायेंगे.जिन्हें उन्हें संभाल कर रखना होगा. हर दिन हज यात्रियों को अपने विमान के समय से तीन घंटे पहले हज टरमिनल में रिपोर्ट करना होगा.

जहां कई कागजी प्रक्रिया का निबटारा कर उन्हें रियाल आदि दिया जायेगा.हज पर जानेवाले को एहराम रांची से बांधकर जाना होगा. रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य गण्यमान्य लोग हज यात्रियों को रवाना करेंगे. हज यात्रियों का आखिरी विमान 26 सितंबर को उड़ेगा. यहां से कुल 15 विमान हज के लिए जायेगा.

उड़ान की तिथि विमान का नंबर उड़ने का समय जेद्दा पहुंचने का समय

16 1 5733 शाम 7.10 रात 11.10

17 1 5735 दिन 1.20 शाम 5.20.

18 1 5737 सुबह 7.15 दिन के 11.15.

18 1 5739 रात 11.15 रात 3.15.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें