तसवीर : ट्रैक पर है वरीय संवाददाता रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व गुरुनानक अस्पताल प्रबंधन के लिए रविवार को मेन रोड स्थित गुरुद्वारा परिसर में चुनाव हुआ. इसमें कुलदीप सिंंह व चरणजीत सिंह बासू विजयी हुए हैं. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के लिए हुए चुनाव में कुलदीप सिंह ने इकबाल सिंह को हराया. कुलदीप सिंह को 400 वोट मिले व इकबाल सिंह को मात्र 188 वोट. कमेटी के 1050 सदस्य हैं, जिसमें से मात्र 592 मतदाताओं ने मतदान किया. श्री सिंह के नेतृत्व में जल्द ही पूरी कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. वहीं गुरुनानक अस्पताल प्रबंधन के लिए हुए चुनाव में चरणजीत सिंह बासू विजयी हुए हैं. उन्होंने मात्र 33 वोट से गुरुचरण सिंह को हराया. बासू को 286 व गुरुचरण को 253 मत मिले. यहां कुल मतदाता 668 थे, जिसमें से 562 ने मतदान किया. श्री बासू ने प्रदीप सिंह चड्डा का नाम पूर्व में ही सचिव के प्रस्तावित किया था. इनके नेतृत्व में जल्द ही पूरी कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. मतदाताओं को दिया गया था दो बैलेट पेपर रांची. रविवार को दोनों अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दो-दो बैलेट पेपर दिये गये थे. सादा बैलेट पेपर गुरुद्वारा व गुलाबी पेपर अस्पताल प्रबंधन के लिए दिया गया था. इंदरजीत सिंह को चुनाव अधिकारी बनाया गया था. श्री सिंह ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कहीं से कोई परेशानी नहीं हुई. सिर्फ गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव में काफी कम मतदान हुआ, जबकि अस्पताल प्रबंधन के लिए आशा के अनुरूप मतदान हुआ.
BREAKING NEWS
कुलदीप सिंह व चरणजीत सिंह बने अध्यक्ष
तसवीर : ट्रैक पर है वरीय संवाददाता रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व गुरुनानक अस्पताल प्रबंधन के लिए रविवार को मेन रोड स्थित गुरुद्वारा परिसर में चुनाव हुआ. इसमें कुलदीप सिंंह व चरणजीत सिंह बासू विजयी हुए हैं. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के लिए हुए चुनाव में कुलदीप सिंह ने इकबाल सिंह को हराया. कुलदीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement