Advertisement
नयी विधानसभा का डिजाइन स्वीकृत
तीन डिजाइनों पर विमर्श के बाद सीएम और स्पीकर ने दी स्वीकृति रांची : कोर कैपिटल में प्रस्तावित नयी विधानसभा का डिजाइन मुख्यमंत्री रघुवर दास और स्पीकर दिनेश उरांव ने अप्रूव कर दिया है. जीआरडीए के एमडी सुखदेव सिंह ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में उनके समक्ष नयी विधानसभा के लिए तीन प्रारूपों का प्रस्तुतिकरण […]
तीन डिजाइनों पर विमर्श के बाद सीएम और स्पीकर ने दी स्वीकृति
रांची : कोर कैपिटल में प्रस्तावित नयी विधानसभा का डिजाइन मुख्यमंत्री रघुवर दास और स्पीकर दिनेश उरांव ने अप्रूव कर दिया है. जीआरडीए के एमडी सुखदेव सिंह ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में उनके समक्ष नयी विधानसभा के लिए तीन प्रारूपों का प्रस्तुतिकरण किया. तीनों डिजाइन पर विमर्श के बाद एक डिजाइन पर सबकी सहमति बनी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए नयी विधानसभा भवन में 150 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की जानी चाहिए. इसके अलावा 20 मंत्रियों के बैठने के लिए अलग कक्ष भी विधानसभा परिसर में तैयार किये जाने चाहिए. उन्होंने विधानसभा भवन में आधारभूत सुविधाओं के साथ सभी आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.
मालूम हो कि एचइसी में प्रस्तावित कोर कैपिटल में नयी विधानसभा भवन के अलावा नया सचिवालय और उच्च न्यायालय भी बनाया जाना है. इसके अलावा वहां एक राजभवन बनाने की भी परिकल्पना की गयी है. साथ ही कर्मियों के लिए आवासीय इकाइयां बनायी जानी भी प्रस्तावित है. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement