रांची: टैगोर जन्मोत्सव सप्ताह के तहत बुधवार को भी टैगोर हिल में पर्यटकों के लिए पेंटिंग प्रदर्शनी जारी रही. इस प्रदर्शनी में मार्च में आयोजित किये गये ‘स्प्रींग-2013’ में चित्रकारों द्वारा तैयार किये गये चित्रकलाओं को प्रदर्शित किया गया.
इसमें 60 पेंटिंग लगाये गये हैं. इस दौरान शंकर राय के संयोजन में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर व स्वामी विवेकानंद पर परिचर्चा आयोजित की गयी. मौके पर श्री राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अल्पायु में ही विश्व दर्शन को आत्मसात कर लिया था.
मेदिनीपुर से आये पर्यटक निमाई सरकार ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर अपनी कविता व गीत-संगीत के माध्यम से विश्व स्तर पर जाने जाते हैं. विवेकानंद अपने ओजपूर्ण व्यक्तित्व के नाम से पहचाने जाते हैं. मनोरंजन दास, सुभाष दास समेत कई पर्यटकों ने परिचर्चा में हिस्सा लिया.