10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड जाम करते झाविमो व सीपीआइ के 70 लोग गिरफ्तार

4 बरही 1 बरही चौक जाम करते झाविमो के योगेंद्र प्रताप,सीपीआइ के कृष्ण कुमार व अन्य.बरही. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश व स्थानीय नीति को लेकर सर्वदलीय झारखंड बंद का बरही में मिलाजुला असर रहा. दुकान व बाजार खुले रहे पर सड़कों पर यातायात को बाधित किया गया़ झाविमो के केंद्रीय युवा मोरचा उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह […]

4 बरही 1 बरही चौक जाम करते झाविमो के योगेंद्र प्रताप,सीपीआइ के कृष्ण कुमार व अन्य.बरही. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश व स्थानीय नीति को लेकर सर्वदलीय झारखंड बंद का बरही में मिलाजुला असर रहा. दुकान व बाजार खुले रहे पर सड़कों पर यातायात को बाधित किया गया़ झाविमो के केंद्रीय युवा मोरचा उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह व सीपीआइ हजारीबाग के जिला सचिव कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुबह बरही चौक को जाम कर दिया़ जिसके चलते ओल्ड जीटी रोड व रांची-पटना रोड पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ़ सड़कों पर गाडि़योंं की लंबी कतार लग गयी़ सुबह लगभग 9 :30 बजे बरही अंचलाधिकारी संजय कुमार पांडेय, बरही थाना प्रभारी अकील अहमद पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. जाम कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाना ले गये़ गिरफ्तार होने वालों में जेवीएम के योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री हरिहर प्रसाद, राजकिशोर गुप्ता, वीरेंद्र राणा, रवि सिंह, अख्तर हुसैन, कमलेश सिंह, हेमंत कुमार सिन्हा, सुमित रंजन, विनोद शर्मा, विजय शर्मा, अरविंद कुमार, सीपीआइ के कृष्ण कुमार, बसंत यादव, राजकुमार यादव, रणधीर पासवान, बालेश्वर यादव, प्रकाश यादव, बैजनाथ राणा, शशिकांत देव, सुरेश पासवान, ब्रह्मदेव शर्मा, इदू अंसारी, जमीरउद्दीन सहित कुल 70 कार्यकर्ता शामिल थे़ गिरफ्तार लोगों को बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें