मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात भी की. श्री दास ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में भाजपा कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान है. झारखंड का हर भाजपा कार्यकर्ता बधाई का पात्र है. इससे पहले प्रदेश कार्यालय के सभागार में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं को नेताओं ने बधाई दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदस्यता प्रभारी अनंत ओझा ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है. हम झारखंड में 50 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य से थोड़ा पीछे हैं.
30 अप्रैल तक हर हाल में लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, नंद किशोर अरोड़ा, मेयर आशा लकड़ा, गामा सिंह, संजय सेठ, अजय मारू, बालमुकुंद सहाय, ऊषा पांडेय, राजू सिंह, सुबोध सिंह गुड्ड, केके गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद, पंकज वर्मा, अमरावती वर्मा, बजरंग वर्मा, बलराम प्रसाद, संजय जायसवाल, शिवपूजन पाठक, मोहन लाल केशरी, शिव गोविंद पांडेय, मुकेश मुक्ता, राज श्रीवास्तव, सुशील दुबे, शैल झा, आरती सिंह, कंवलजीत सिंह संटी, विरेंद्र यादव, सूरज साहु समेत कई लोग उपस्थित थे.