Advertisement
तीन की मौत, सात घायल
बेड़ो में बारातियों से भरी ऑटो व ट्रक के बीच टक्कर सभी घायलों की स्थिति गंभीर भरनो से बेड़ो आयी थी बारात शादी के बाद गांव लौट रहे थे खिरदा पुल के पास हुई टक्कर बेड़ो : बेड़ो के खिरदा पुल के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर मंगलवार को ट्रक व ऑटो के बीच हुई […]
बेड़ो में बारातियों से भरी ऑटो व ट्रक के बीच टक्कर
सभी घायलों की स्थिति गंभीर
भरनो से बेड़ो आयी थी बारात
शादी के बाद गांव लौट रहे थे
खिरदा पुल के पास हुई टक्कर
बेड़ो : बेड़ो के खिरदा पुल के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर मंगलवार को ट्रक व ऑटो के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये. घायल सभी सातों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. सभी एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर कुसुमबाहा लौट रहे थे. घटना शाम करीब सात बजे की है.
क्या है घटना : बताया जा रहा है कि भरनो थाना क्षेत्र के कुसुमबाहा (जिला गुमला) से कुछ लोग बेड़ो के खक्सीटोली बारात आये थे. शादी संपन्न होने के बाद वे ऑटो से कुसमबाहा लौट रहे थे. इसी क्रम में रात करीब सात बजे खिरदा पुल के समीप एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में सुमति कुमारी (22) व धर्मनाथ ओहदार (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि ललिता कुमारी (22) की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के क्रम में हो गयी.
घायलों में मतियस भगत, रितु कुमारी, हीरा कुमारी, सरस्वती कुमारी, मिनी कुमारी, सोमनाथ भगत व सुमति कुमारी शामिल हैं.
मशक्कत के बाद निकाला : टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोग ऑटो में फंस गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. उन्होंने ऑटो में फंसे लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला, फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
सूचना मिलने पर डीएसपी ख्रीस्टोफर केरकेट्टा व थाना प्रभारी अशोक कुमार राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव भी घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने में सहायता की. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को रिम्स भेजने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement