Advertisement
नकली सर्टिफिकेट बनानेवाला गिरफ्तार, बेरोजगार युवकों को बेचता था फरजी डिग्री
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह स्थित एक कंप्यूटर इंस्टीटय़ूट में छापेमारी कर जाली प्रमाण पत्र तैयार करने और बेचने के आरोप में हटिया डीएसपी निशा मुमरू ने सुभाष चंद्र उर्फ रंजीत को गिरफ्तार कर लिया. रंजीत मूल रूप से आजमगढ़ का रहनेवाला है. पुलिस ने इंस्टीटय़ूट की तलाशी भी ली, जिसमें विभिन्न यूनिवर्सिटी […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह स्थित एक कंप्यूटर इंस्टीटय़ूट में छापेमारी कर जाली प्रमाण पत्र तैयार करने और बेचने के आरोप में हटिया डीएसपी निशा मुमरू ने सुभाष चंद्र उर्फ रंजीत को गिरफ्तार कर लिया. रंजीत मूल रूप से आजमगढ़ का रहनेवाला है. पुलिस ने इंस्टीटय़ूट की तलाशी भी ली, जिसमें विभिन्न यूनिवर्सिटी के जाली प्रमाण पत्र बरामद किये गये हैं. वहीं कई जाली दस्तावेज और पेपर बरामद किये गये हैं.
हटिया डीएसपी के अनुसार जिन विश्वविद्यालयों के जाली सर्टिफिकेट बरामद किये गये हैं. उनमें सीएमजे यूनिवर्सिटी, जेवर इंटरनेशनल, नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी व भुवनेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज सहित कई विश्वविद्यालयों के प्रमाण पत्र हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अरगोड़ा थाना लाया गया, जहां उससे देर तक पूछताछ की गयी. पूछताछ में रंजीत ने जाली सर्टिफिकेट बनाने की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस के अनुसार युवक ने किन-किन लोगों को प्रमाण पत्र बेचा है, इसकी जांच जारी है.
बेरोजगार को देता था जाली सर्टिफिकेट
रंजीत ने बताया कि वह वैसे युवकों से संपर्क करता था, जिसे तकनीकी शिक्षा की डिग्री नहीं होने के कारण नौकरी नहीं मिलती थी. युवकों को नौकरी के लिए जिस विश्वविद्यालय की डिग्री की जरूरत होती थी, उसे वह तैयार करता था. इसके एवज वह उनसे रुपये लेता था. जिन्हें सर्टिफिकेट देता था, उसे वह यह नहीं बताया था कि प्रमाण पत्र जाली है.
रंजीत शिक्षित है और उसके पास कंप्यूटर की डिग्री भी है. उसके अनुसार नौकरी नहीं मिलने के कारण वह इस धंधे से जुड़ गया. उसने बताया कि वह वर्ष 2012 में रांची आया था. इसके बाद यहां उसने जाली सर्टिफिकेट तैयार कर बेचने का काम शुरू किया. सर्टिफिकेट वह खुद कंप्यूटर से तैयार करता था. आरोपी अब तक कितने लोगों को जाली सर्टिफिकेट बेच चुका है. रंजीत कितने लोगों को जाली सर्टिफिकेट तैयार कर बेच चुका है. पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है.
युवती की सूचना पर छापा
रंजीत के इंस्टीटय़ूट में एक युवती काम करती है, जिसने रंजीत के इस कारनामे की सूचना हटिया डीएसपी को दी थी. इसी के बाद हटिया डीएसपी ने एक टीम का गठन का कंप्यूटर इंस्टीटय़ूट में छापेमारी कर रंजीत को गिरफ्तार किया.
विभिन्न विश्वविद्यालयों की जाली सर्टिफिकेट तैयार करने के आरोप में रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में जाली सर्टिफिकेट तैयार कर बेचने की बात स्वीकार कर ली है. उसके खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज है. कुछ बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है.
निशा मुमरू ,डीएसपी, हटिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement