23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली : नशा के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं

सिल्ली : नशामुक्ति अभियान के तहत कोचो गांव की महिला समिति की सदस्यों ने मंगलवार को रांची-पुरुलिया मार्ग बुंडू चौक पर करीब दो घंटे तक जाम रखा. उन्होंने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील भी की. इससे पूर्व दिन के करीब सात बजे महिला समिति की सदस्य जुलूस की शक्ल […]

सिल्ली : नशामुक्ति अभियान के तहत कोचो गांव की महिला समिति की सदस्यों ने मंगलवार को रांची-पुरुलिया मार्ग बुंडू चौक पर करीब दो घंटे तक जाम रखा. उन्होंने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील भी की. इससे पूर्व दिन के करीब सात बजे महिला समिति की सदस्य जुलूस की शक्ल में बुंडू चौक पर पहुंची और नशा के खिलाफ नारे लगाते हुए बीच सड़क पर बैठ गयी. सड़क जाम होने के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी.
जाम की सूचना पाकर सिल्ली थाना प्रभारी सुजीत राय, बीडीओ जागो महतो व अंचल निरीक्षक मदन मोहन माली सहित अन्य लोग जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने जाम कर रही महिलाओं से बातचीत की और जाम हटाने का आग्रह किया, लेकिन महिलाओं ने जाम हटाने से इनकार कर दिया. वे टुटकी व लोवापीड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित शराब की भट्ठियों को बंद करने व इनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी. महिलाओं का आरोप था कि पुलिस को इसकी जानकारी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे अवैध रूप से शराब बनाने वालों के हौसले बुलंद हैं.
बाद में प्रशासन की ओर से एक सप्ताह के भीतर अवैध रूप से संचालित शराब की भट्ठियों को हटाने व शराब के अवैध कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटा लिया गया. इस दौरान लुपुंग पंचायत की मुखिया सीमा कुमारी, महिला समिति टुटकी एवं लोवापीड़ी की सीमा देवी, अलका देवी व मीना देवी समेत कई महिलाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें