Advertisement
सदन का ध्यान आकृष्ट कराया जेनरिक दवा दुकान है बंद
रांची : विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान विधायकों ने सूचना के माध्यम से जनहित के कई मामलों में सदन का ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद के पीएमसीएच में जेनेरिक दवा की दुकान बंद है. इसकी वजह से गरीबों को परेशानी हो रही है. विधायक राधाकृष्ण किशोर ने पलामू […]
रांची : विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान विधायकों ने सूचना के माध्यम से जनहित के कई मामलों में सदन का ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद के पीएमसीएच में जेनेरिक दवा की दुकान बंद है. इसकी वजह से गरीबों को परेशानी हो रही है.
विधायक राधाकृष्ण किशोर ने पलामू छत्तरपुर के 1000 पारा शिक्षकों के बकाये मानदेय भुगतान का मामला उठाया. बताया कि क्षेत्र के एक पारा शिक्षक राजेंद्र राम की मृत्यु हो गयी. उसका मानदेय पिछले 20 माह से लंबित था. हालांकि मुख्यमंत्री की पहल पर उसके परिवार को मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. सरकार अविलंब अन्य पारा शिक्षकों के बकाये मानदेय का भुगतान कराये.
विधायक राज कुमार यादव ने कहा कि राज्य पुनर्विचार परिषद की बैठक नहीं हो रही है.इसको लेकर हजारीबाग सेंट्रल जेल के 60 कैदियों ने इच्छा मृत्यु देने की मांग की है. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि गोड्डा के संत थॉमस स्कूल में गलत राष्ट्रगान छापा है.
इसको लेकर स्कूल प्रबंधन माफी मांगे.
विधायक अनंत ओझा ने बताया कि साहेबगंज के बोरियो में मवेशियों की हड्डी से लदा एक ट्रक पकड़ा गया. इस मामले की जांच कर दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. विधायक विरंची नारायण ने विधानसभा गेस्ट हाउस की मरम्मत कराने का आग्रह किया. विधायक ढुल्लू महतो ने तोपचांची झील सफाई कराने का आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement