10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी दंपती का शव रांची पहुंचा, तीन आज लाये जायेंगे

हादसा : तीन दिन से बैचेन हैं घनश्याम के परिवारवाले रांची : काठमांडू-वीरगंज मार्ग पर सड़क हादसे के शिकार जेवर व्यवसायी घनश्याम प्रसाद व उनकी पत्नी देवयंती देवी का शव मंगलवार की सुबह 7.30 बजे रांची लाया गया. वहीं उनके पोते पीयूष वर्मन, साला संतोष सोनी व पुत्री रिया कुमारी का शव बुधवार को रांची […]

हादसा : तीन दिन से बैचेन हैं घनश्याम के परिवारवाले
रांची : काठमांडू-वीरगंज मार्ग पर सड़क हादसे के शिकार जेवर व्यवसायी घनश्याम प्रसाद व उनकी पत्नी देवयंती देवी का शव मंगलवार की सुबह 7.30 बजे रांची लाया गया. वहीं उनके पोते पीयूष वर्मन, साला संतोष सोनी व पुत्री रिया कुमारी का शव बुधवार को रांची पहुंचने की संभावना है.
परिजनों के अनुसार सभी का अंतिम संस्कार एक साथ किया जायेगा. फिलहाल दोनों के शवों को घनश्याम प्रसाद के हरमू स्थित आवास में डीप फ्रिजर में रखा गया है. मंगलवार को चैती दुर्गा पूजा समिति के गोपाल पारिक एक एंबुलेंस से शवों को लेकर पहुंचे. इधर, शव पहुंचते ही सोना-चांदी व्यवसायी समिति के पूर्व सचिव गोपाल सोनी, कार्यवाहक सचिव शारदा प्रसाद समेत घनश्याम प्रसाद के संबंधी राजेंद्र प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद, उमेश प्रसाद व पंकज सोनी आदि वहां पहुंचे. सभी घटना को लेकर दुखी थे.
घर की महिलाएं हैं घटना से अनजान, पूछ रही हैं सवाल
घनश्याम प्रसाद के घर की महिलाओं को परिवार के पांचों सदस्यों की मौत की सूचना नहीं दी गयी है. उन्हें बताया गया है कि सभी एक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी का इलाज चल रहा है. समिति के पूर्व सचिव गोपाल सोनी ने बताया कि घर में अखबार नहीं जाने दिया जा रहा है. उन्हें जो बताया गया है उसी पर वे विश्वास कर रही हैं. हालांकि घर की महिलाएं बेचैन हैं. वे हर आने-जानेवालों से परिवार के सदस्यों की स्थिति की जानकारी लेने की कोशिश कर रही हैं.
हरमू मुक्तिधाम में होगी अंत्येष्टि
गोपाल सोनी के अनुसार मंगलवार की शाम 5.30 बजे तीनों के शव को नेपाल से लेकर लोग चले हैं. तीनों शवों को घनश्याम प्रसाद के पुत्र रूपेश वर्मन उर्फ पप्पू, रवि कुमार सिंकू व उनके दोस्त लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि संभवत: वे लोग घायल ऋषि वर्मन व आर्यन वर्मन को भी लेकर आ रहे हैं. बुधवार को शवों के रांची पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद एक साथ सभी का अंतिम संस्कार किया जायेगा. घनश्याम प्रसाद के साले शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि सभी शवों का अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें