19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी के मरीज को भी स्वाइन फ्लू

कोलकाता से आयी जांच रिपोर्ट में हुई पुष्टि कांके की 13 वर्षीय बच्ची में भी दिखे लक्षण, जांच के लिए गया सैंपल रांची/खूंटी : राज्य में स्वाइन फ्लू का वायरस अभी कमजोर नहीं हुआ है. राज्य के विभिन्न जिलों में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों के बारे में जानकारी मिल रही है. कोलकाता से आयी […]

कोलकाता से आयी जांच रिपोर्ट में हुई पुष्टि
कांके की 13 वर्षीय बच्ची में भी दिखे लक्षण, जांच के लिए गया सैंपल
रांची/खूंटी : राज्य में स्वाइन फ्लू का वायरस अभी कमजोर नहीं हुआ है. राज्य के विभिन्न जिलों में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों के बारे में जानकारी मिल रही है. कोलकाता से आयी रिपोर्ट में खूंटी के आइसोलेशन वार्ड में भरती व्यक्ति को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. पुष्टि होने के बाद मरीज को स्वाइन फ्लू की दवा दी जा रही है. स्टेट सर्विलांस अधिकारी डॉ रमेश प्रसाद ने बताया कि उक्त मरीज को स्वाइन फ्लू की दवा दी जा रही है. इससे पहले रिम्स में भरती एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है.
इधर शुक्रवार को कांके की 13 वर्षीय बच्ची में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये गये. उसे रिम्स के शिशु विभाग के डॉ एके वर्मा की देखरेख में आइसोलेशन वार्ड में भरती किया गया है.
इसकी एचवन एनवन जांच के लिए सैंपल कोलकाता भेजा गया है. इधर, रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में चार संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें दो मरीजों की रिपोर्ट बाकी है. इस बीच सरकार द्वारा मंगाया गया फ्लू का टीका आ गया है. इसे स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जायेगा. इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गयी है. रिम्स के मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरके झा ने बताया कि जो चिकित्सक, नर्स एवं पारा मेडिकल स्टॉफ मरीज के संपर्क में रहते है, उन्हें टीका लगाया जायेगा.
मरीज की स्थिति स्थिर
रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भरती स्वाइन फ्लू से पीड़ित पुलिस के जवान की स्थिति स्थिर है. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ आरके झा ने बताया कि मरीज को स्वाइन फ्लू की दवाएं दी जा रही है. उसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. उम्मीद है कि वह शीघ्र स्वस्थ हो जायेगा. जवान के साथ रहने वाले सभी पुलिस कर्मियों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. किसी अन्य जवान में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखे, तो उसे रिम्स में भरती कर जांच कराने का आग्रह किया गया है.
मास्क लगा रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी
स्वाइन फ्लू के मरीज की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में स्वाइन फ्लू वायरस का खौफ बढ़ गया है. चिकित्सक, नर्स एवं पारा मेडिकल स्टूडेंट मास्क लगा कर वार्ड में प्रवेश कर रहे है. कई स्वास्थ्य कर्मियों को दो दो मॉस्क लगाये हुए देखा जा रहा है.
खूंटी में भरती मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. उसका इलाज खूंटी सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. फ्लू का 500 टीका आ गया है, जहां आइसोलेशन वार्ड हैं, वहां के स्वस्थ्यकर्मियों को लगाया जायेगा. इसकी सूचना सभी जगह भेज दी गयी है.
डॉ रमेश प्रसाद
स्टेट सर्विलांस अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें