Advertisement
फॉगिंग हो रही है, पर मच्छरों पर असर नहीं
रांची : राजधानी में मक्खी-मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. दिन तो लोग किसी तरह गुजार ले रहे हैं, परंतु रात में बिना मच्छरदानी व मॉस्क्यूटो क्वायल के रहना कठिन हो गया है. इधर, राजधानी में मक्खी-मच्छरों के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम की ओर से 11 फॉगिंग मशीनों की खरीदारी की […]
रांची : राजधानी में मक्खी-मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. दिन तो लोग किसी तरह गुजार ले रहे हैं, परंतु रात में बिना मच्छरदानी व मॉस्क्यूटो क्वायल के रहना कठिन हो गया है. इधर, राजधानी में मक्खी-मच्छरों के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम की ओर से 11 फॉगिंग मशीनों की खरीदारी की गयी है.
इन मशीनों से नियमित रूप से रोस्टर वाइज फॉगिंग भी करवायी जा रही है, परंतु इस अभियान का राजधानी के मक्खी-मच्छरों की लगातार बढ़ रही संख्या पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
पार्षदों का यह कहना है कि निगम की इस फॉगिंग मशीन से न तो मच्छर मर रहे हैं और न ही भाग रहे हैं, तो फिर इस फॉगिंग का औचित्य क्या है.
नगर आयुक्त के समक्ष पार्षदों ने रखी पीड़ा
12 मार्च को नगर निगम के मासिक बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने भी निगम के फॉगिंग पर ही सवाल उठाया था. पार्षद ओमप्रकाश व रोशनी खलखो ने कहा था कि निगम की ओर से नियमित रूप से फॉगिंग तो करवायी जाती है, परंतु उसका कोई असर शहर में नहीं दिख रहा है. फॉगिंग होने के बाद घरों के बाहर रहनेवाले मच्छर घूस जा रहे हैं. आखिर इस तरही की फॉगिंग से फायदा क्या है. पार्षदों ने यह सवाल भी उठाया था कि फॉगिंग में मच्छर मारनेवाले कैमिकल की जो मात्र होनी चाहिए, उस मात्र में कैमिकल नहीं डाला जाता है, बल्कि निगम के कर्मचारी उसे बचा कर बाजार में बेच देते हैं. इसलिए मक्खी-मच्छरों पर कोई असर नहीं हो रहा है.
ऐसे बनाया जाता है फॉगिंग का मिश्रण
फॉगिंग का मिश्रण तैयार कराने के लिए 100 लीटर डीजल में पांचलीटर पेट्रोल मिलाया जाता है. फिर इस मिश्रण में एक लीटर किंग फॉग नामक कैमिकल मिलाया जाता है. इस कैमिकल की बाजार में कीमत दो हजार रुपये प्रति लीटर है. निगम के कर्मचारी पेट्रोल और डीजल तो मिलाते हैं, परंतु मिश्रण में इस कैमिकल की मात्र को कम कर दिया जाता है. इससे न तो मक्खी-मच्छर बेहोश होते हैं और न ही वे मरते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement