Advertisement
रसोइयों के मानदेय में 500 रु की होगी वृद्धि
रांची : राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बनानेवाली महिला रसोइया (माता समिति) के मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने मंगलवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की. बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने इसकी जानकारी सदन में दी. […]
रांची : राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बनानेवाली महिला रसोइया (माता समिति) के मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने मंगलवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की. बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने इसकी जानकारी सदन में दी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से रसोइयों के मानदेय में बढ़ोतरी की जायेगी. रसोइयों का मानदेय (प्रति माह) एक हजार से बढ़ा कर 1500 किया जायेगा. वर्तमान में रसोइयों को वर्ष में दस माह के लिए ही मानदेय मिलता है. 12 माह के मानदेय के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है. रसोइयों के मानदेय का 75 फीसदी केंद्र सरकार व 25 फीसदी राशि राज्य सरकार देती है. मानदेय में बढ़ोतरी को विभागीय स्तर से सहमति मिल गयी है. वर्तमान में स्कूल में खाना बनानेवाली माता समिति की महिला सदस्यों को प्रति माह एक हजार रुपये मिलता है.
राज्य के लगभग 42 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय में लगभग 85 हजार माता समिति के सदस्य हैं. जिसमें से वर्तमान में लगभग 80 हजार कार्यरत हैं. माता समिति के सदस्यों ने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की थी. राज्य सरकार की ओर से पूर्व में केंद्र सरकार को रसोइयों के मानदेय में एक हजार की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया था. केंद्र सरकार ने मानदेय में बढ़ोतरी को स्वीकृति नहीं दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement