19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान के जयकारों से गूंजा शहर

दूसरा मंगलवारी जुलूस : खेलकूद का प्रदर्शन, पूजा-अर्चना की गयी, अखाड़ेधारियों का स्वागत रांची : राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी.. जैसे अन्य धार्मिक गीतों व भगवान के जयकारों के बीच राजधानी के विभिन्न इलाकों से दूसरा मंगलवारी जुलूस निकाला गया. दिन से ही विभिन्न अखाड़ों में मंगलवारी जुलूस निकालने […]

दूसरा मंगलवारी जुलूस : खेलकूद का प्रदर्शन, पूजा-अर्चना की गयी, अखाड़ेधारियों का स्वागत
रांची : राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी.. जैसे अन्य धार्मिक गीतों व भगवान के जयकारों के बीच राजधानी के विभिन्न इलाकों से दूसरा मंगलवारी जुलूस निकाला गया. दिन से ही विभिन्न अखाड़ों में मंगलवारी जुलूस निकालने की तैयारी शुरू हो गयी थी.
मंदिरों में सुबह से ही भक्ति गीत बज रहे थे. मेन रोड व अन्य स्थानों से निकला जुलूस विभिन्न इलाकों से होते हुए अपर बाजार स्थित महावीर मंदिर पहुंचा, जहां खेलकूद का प्रदर्शन कर पूजा-अर्चना की गयी. यहां सभी अखाड़े धारियों का स्वागत किया गया. यहां से सभी अखाड़ेधारी अपने-अपने अखाड़े में लौट गये. सबसे पहले सवा नौ बजे लेक रोड का अखाड़ा पहुंचा. इसके बाद चैती दुर्गा पूजा महा समिति भुतहा तालाब का जुलूस पहुंचा. तत्पश्चात लाह कोठी , धावल नगर कांके रोड, श्री महावीर मंडल थड़पखना,भुईयां टोली गाड़ीखाना, हिंदपीढ़ी महावीर मंडल, संग्राम क्लब सहित अन्य जगहों का जुलूस आया. देर रात तक मंगलवारी जुलूस का आना लगा हुआ था.
शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों का श्री महावीर मंडल रांची व श्री रामनवमी श्रृंगार समिति की ओर से स्वागत किया गया. इसमें अध्यक्ष जय सिंह यादव, सतीश यादव, प्रो यदुनाथ पांडेय, उदय शंकर ओझा, सागर वर्मा, रवि कुमार पिंकू, राज कुमार गुप्ता, गोपाल पारीख, रोहित यादव, संतोष यादव, शंकर साहू, बिंदुल वर्मा, पूर्व पार्षद विष्णुदेव प्रसाद लीलू, वीरेंद्र साहू, सुभाष साहू, राजीव रंजन मिश्र, राजा सेन गुप्ता, हीरा लाल साहू सहित अन्य सदस्यों की ओर से स्वागत किया गया.
हिनू में भी मंगलवारी जुलूस निकाला गया
श्री महावीर मंडल हिनू चौक की ओर से गाजे-बाजे के साथ मंगलवारी जुलूस निकाला गया. यह जुलूस हिनू चौक से निकल कर विभिन्न इलाकों से होते हुए हिनू बस्ती सरना स्थल तक गया. वहां से जुलूस पुन: हिनू चौक पहुंचा, जहां भगवान के जयकारों के साथ अंतिम मंगलवारी जुलूस धूमधाम से निकालने का संकल्प के साथ इसका समापन हुआ. इसमें अध्यक्ष मदन यादव, राजेंद्र तिवारी, अवधेश यादव, संजय सिन्हा, सतपाल सिंह, उमा सिंह, राज, राजेश्वर पंडित, उदय झा सहित अन्य अखाड़ा धारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें