रांची: नवोदय विद्यालय, गोड्डा के पांच विद्यार्थियों की शुक्रवार को रिम्स में मेडिकल जांच की गयी. मेडिकल बोर्ड में उनकी उम्र की जांच की. मेडिकल बोर्ड में मेडिसिन, सजर्री, स्त्री विभाग, रेडियोलॉजी विभाग के चिकित्सक शामिल हुए. अभिभावकों ने बताया कि बेवजह बच्चों को अधिक उम्र बता कर तंग किया जा रहा है. प्राचार्य को सदर अस्पताल का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं.
गोड्डा से हमलोगों को जांच के लिए रिम्स आना पड़ रहा है. गौरतलब है कि नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए विद्यार्थियों की उम्र 13 वर्ष से कम होनी चाहिए. सही उम्र पता लगाने के लिए प्राचार्य ने रिम्स को भेजा था आग्रह पत्र.